जीजा-साले ने कुल्हाड़ी से की दंपती की हत्या

गोसलपुर के रामनगर में दोहरे हत्या से पसरा सन्नाटा, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम।
जबलपुर। गोसलपुर रामनगर में खेत में हुई लाला कोल और उसकी पत्नी वर्षा की हत्या के मामले में गोसलपुर पुलिस ने पड़ताल करते हुए 2 आरोपी जीजा-साले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दंपती की नृशंस हत्या करने वाले जीजा-साले ही हैं, वारदात के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद से 2 टीमें दोनों की तलाश में लगी हुई हैं। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमले में गंभीर रुप से घायल हुई मृतक लाला कोल की पत्नी वर्षा की अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। डाक्टरों का कहना था कि सिर में गहरी और गंभीर चोट और खून का रिसाव भी अधिक हो जाने से उसका बचना मुकिल हो गया था।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि कल शाम को रामनगर निवासी 45 वर्षीय लाला कोल एवं उसकी पत्नी वर्षा पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में लाला कोल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी वर्षा को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मृतक लाला की 13 वर्षीय बेटी कल्पना ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि वह स्कूल से वापस अपने घर पहुंची थी। घर पर उसकी बहन रश्मि थी और मम्मी पापा खेत गए हुए थे। खेत पहुंची तो देखा कि गांव का रहने वाला गांधी उर्फ दिप्पू उर्फ दीपक कोल एवं उसका सुहागी वाला जीजा दीपक कोल उसके खेत में बाड़ी लगा रहे हैं।
पिता लाला कोल ने मना किया तो दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दी, पिता ने विरोध किया तो गांधी उर्फ दीपू और उसके जीजा दीपक कोल ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मां वर्षा बीच-बचाव करने गई तो दोनों ने मारपीट करते उनके सिर पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था।
बेटी ने भागकर बचाई जान :
माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला होते देख कल्पना दौड़ते हुए घर पहुंची और अपनी बहन को पूरी वारदात बताई। कल्पना का कहना था कि वह मौके से नहीं भागती तो आरोपी उसकी भी हत्या कर देते। कल्पना अपनी बहन और गांव के अन्य लोगों को लेकर मौके पर पहुंची तो देखा कि पिता लाला कोल की मौत हो चुकी थी।
मां की सांसें चल रहीं थीं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी गांधी उर्फ दिप्पू उर्फ दीपक कोल निवासी रामनगर एवं दीपक कोल निवासी सुहागी की तलाश शुरू कर दी है।