Bubble Braid Hairstyles : शादी में आप भी करे ट्राई ये बबल ब्रेड हेयरस्टाइल के लेटेस्ट डिजाइन

Bubble Braid Hairstyles : स्टाइलिश और आधुनिक स्टाइल (style) किसे पसंद नहीं है? इसके लिए हम हर दिन नए लुक्स ट्राई करना पसंद करते हैं। वहीं फैशन का ट्रेंड (fashion trend) हर दिन बदल रहा है और जब बात फैशन की आती है
तो कपड़ों के चुनाव के बाद बारी आती है परफेक्ट स्टाइलिंग (perfect styling) की. इन दिनों बबल हेयरस्टाइल का काफी चलन है।
इसलिए आज हम आपको बबल हेयर स्टाइल के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन (trendy design) दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप किसी भी शादी या इवेंट में ट्राई कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं।
Bubble Braid Hairstyles : डबल स्टाइल बबल ब्रैड हेयरस्टाइल
इस तरह का हेयरस्टाइल (hairstyle) भारी और लंबे बालों पर सूट करेगा। लहंगे के साथ ये हेयरस्टाइल खासतौर पर अट्रैक्टिव लगते हैं।
आपको बता दें कि इस तरह के हेयरस्टाइल को आप चेन स्टाइल हेयरस्टाइल (chain style hairstyle) एक्सेसरीज की मदद से स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो सामने फिशटेल भी बना सकते हैं।
Bubble Braid Hairstyles : ओपन बबल ब्रैड हेयरस्टाइल
यह हेयर स्टाइल खासतौर पर हल्दी और मेहंदी फंक्शन (mehndi function) के लिए बेस्ट है। आपको बता दें कि इस हेयरस्टाइल को स्टाइल करने के लिए आप रिबन या स्ट्रिंग हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Bubble Braid Hairstyles : मल्टी-लेयर ब्रैड हेयरस्टाइल
वहीं अगर आपको स्टाइलिश और हैवी हेयरस्टाइल (heavy hairstyle) कैरी करना पसंद है तो इस तरह का बॉबल हेयरस्टाइल आपके लुक को निखारने का काम करेगा।
आपको बता दें कि इसे सजाने के लिए आप फ्लोरल बीड्स या रियल फ्लोरल एसेसरीज (floral accessories) का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Bubble Braid Hairstyles : ट्विस्ट बबल ब्रैड हेयरस्टाइल
यह हेयरस्टाइल सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त है। आपको बता दें कि इस तरह के हेयरस्टाइल को सजाने के लिए आप स्टोन हेयर एक्सेसरीज (stone hair accessories) का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आपके बाल पतले हैं तो आप बैककॉम्बिंग करके उन्हें बाउंसी लुक दे सकती हैं।
