Carry Heavy Weight Earrings : कानों को नुकसान पहुंचाए बिना इन टिप्स से कैरी करे ये हैवी इयररिंग्स

Carry Heavy Weight Earrings : हम सभी अपने लुक (look) को अपग्रेड करने के लिए विभिन्न प्रकार के आभूषणों के साथ स्टाइल करना पसंद करते हैं। साथ ही इन दिनों हैवी ईयररिंग्स (heavy earrings) का चलन जोरों पर है,
लेकिन ये ईयररिंग्स (earrings) आगे चलकर हमें और आपको कान के दर्द का कारण बन सकते हैं। अगर आप भी हमारी तरह इसी समस्या से जूझ रहे हैं इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं
कि कैसे आप बिना कानों को नुकसान पहुंचाए आसानी से लंबे समय तक हैवी ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश (stylish) बना सकती हैं।
Carry Heavy Weight Earrings : डबल टेप भी उपयोगी है
कानों को सहारा देने के लिए आप कानों के पीछे डबल टेप (double tape) काटकर लगा सकते हैं। इस तरह आपके ईयर लोब को काफी सपोर्ट मिलेगा और इन ईयरिंग्स की वजह से कान में दर्द भी नहीं होगा।
Carry Heavy Weight Earrings : धागे से मदद लें
वहीं आप सिंपल ईयररिंग (simple earrings) के पीछे की तरफ से एक धागा बांधकर पिन की मदद से बालों में सेट कर सकती हैं। इससे आपके कान झुमके का वजन आसानी से सह सकेंगे।
बता दें कि इसके लिए आप काले धागे का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि आपके बालों में लगा काला धागा अलग से नहीं चमकेगा।
Carry Heavy Weight Earrings : ऐसे चुनें ईयररिंग्स
अगर आप हैवी ईयररिंग्स नहीं कैरी करना चाहती हैं तो हैवी दिखने वाले लाइटवेट ईयरिंग्स (Lightweight Earrings) खरीद सकती हैं।आजकल इसमें आपको कई तरह की आर्टिफिशियल ज्वेलरी आसानी से मिल सकती हैं।
Carry Heavy Weight Earrings : चेन का प्रयोग करें
वहीं अगर आप हैवी ईयररिंग्स (heavy earrings) पहन रही हैं तो ऐसे ईयररिंग्स चुनें जिनमें चेन हो। ऐसा इसलिए क्योंकि चेन ईयरिंग्स को सपोर्ट करने में मदद करेगी और आप आसानी से उन ईयररिंग्स को लंबे समय तक पहन सकेंगी।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।