Celebrity Fashion : हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन नए फैशन लुक बनाते हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए हम खासतौर पर सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक से प्रेरित होते हैं। ऐसे में अगर हम सेलिब्रिटीज की बात करें तो एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के स्टाइलिश लुक को हम अपने अंदाज में रीक्रिएट कर सकते हैं।
हंसिका मोटवानी का सलवार-सूट और साड़ी लुक काफी पसंद किया जाता है. इसलिए आज हम आपको एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के स्टाइलिश लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने बजट में किसी भी पार्टी लुक के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही हम आपको इन लुक्स को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स भी बताएंगे-
हंसिका मोटवानी का सूट लुक
सिल्क सूट का चलन सदाबहार बना हुआ है। इसमें आपको कई डिजाइन देखने को मिलेंगे. आप बाजार से फैब्रिक खरीदकर इस एक्ट्रेस के लुक को अपने बॉडी शेप के हिसाब से कस्टमाइज कर सकती हैं। इस लुक को निखारने के लिए बालों को बांधना और गजरा लगाना न भूलें। यह खूबसूरत सिल्क सूट खाचे मैंगो द्वारा डिजाइन किया गया है।
हंसिका मोटवानी का साड़ी लुक
हम सभी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है. साड़ियों में फ्लोरल डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको चेक इन सी थ्रू फ्लोरल, कॉटन फैब्रिक डिजाइन जैसे कई डिजाइन देखने को मिलेंगे। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर सुरमई ने डिजाइन किया है। इस लुक के साथ आप मोती या चांदी की ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
हंसिका मोटवानी का लहंगा लुक
वैसे तो लहंगा ज्यादातर शादियों या किसी बड़े फंक्शन में पहना जाता है लेकिन अगर यह सिंपल या प्लेन डिजाइन है तो आप इसे किसी भी पूजा या पार्टी लुक के लिए पहन सकती हैं। ऐसे खूबसूरत लाइट वेट लहंगे के साथ आप हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं। इस तरह के लुक में टेम्पल ज्वेलरी आपके लुक में जान डाल देगी।