Chain Mehndi Designs : हाथों में खूब जचेंगी ये खूबसूरत चैन मेहँदी डिज़ाइन करे ट्राई

Chain Mehndi Designs : हर तीज-त्योहार पर मेहंदी लगाई जाती है। अब सावन का महीना शुरू हो गया है. यह महिलाओं के लिए खास महीना होता है। इसमें तीजे का त्यौहार भी आता है, रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) भी आता है। लड़कियां हों या शादीशुदा महिलाएं, हर कोई अलग-अलग डिजाइन की मेहंदी लगाना पसंद करती है,
जिसके लिए पहले से ही डिजाइन का चुनाव कर लिया जाता है। अगर आपको भी हाथों पर मेहंदी लगाना पसंद है तो इस सिंपल ( Simple ) चेन मेहंदी डिजाइन को ट्राई करें। इसे लगाने में समय भी कम लगेगा और लगाने के बाद यह हाथों पर खूबसूरत भी लगेगा।
Chain Mehndi Designs : फ्लोरल चैन मेहँदी डिज़ाइन
चेन मेहंदी डिज़ाइन विभिन्न प्रकार के होते हैं। अगर आप बैक पर कुछ यूनिक डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इस सिंपल डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। जहां एक तरफ चेन से जाली है और दूसरी तरफ फ्लोरल डिजाइन ( Design ) है। इस तरह का डिजाइन आप घर पर भी बहुत आसानी से बना सकती हैं। इस बार इसे आज़माएं. इससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे। आप चाहें तो सभी उंगलियों पर चेन डिजाइन कर सकते हैं।
Chain Mehndi Designs : डबल चैन मेहँदी डिज़ाइन
ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्हें फुल हैंड मेहंदी बहुत पसंद होती है। अगर आप बैक हैंड के लिए भी ऐसा ही डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ( perfect ) है। इसमें आपको एक तरफ चेन और दूसरी तरफ जाली मेहंदी डिजाइन के साथ डिजाइन को पूरा करना होगा। आप इस पर पूरा डिज़ाइन भी बना सकते हैं। इसे अच्छा दिखाने के लिए आप इसकी रूपरेखा तैयार कर सकते हैं।
Chain Mehndi Designs : सिंपल चैन मेहँदी डिज़ाइन
Chain Mehndi Designs : अगर आप अपने हाथों पर आसानी से मेहंदी लगाना चाहती हैं तो यह डिजाइन सबसे आसान है। इसे आप आसानी से अपने हाथों पर लगा सकते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको बड़े फूलों की एक श्रृंखला ( Chain ) तैयार करनी होगी। जिसे उंगली तक ले जाना होता है. फिर इसे छोटी फूलों की चेन से जोड़ दें. इस तरह आपकी चेन मेहंदी डिजाइन तैयार हो जाएगी। इसके बाद आप इन्हें काला कर सकते हैं.
