Chanderi Saree Designs – चंदेरी साड़ी के ये डिजाइंस आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे, देखें

Chanderi Saree Designs – लगभग हर महिला को साड़ी पहनना पसंद होता है। इसके लिए कई बाजारों ( markets ) का भ्रमण करती हैं। महिलाएं अक्सर अपने स्टाइल को लेकर काफी चिंतित ( Concerned ) रहती हैं। इस वजह से वह अपने लुक को क्रिएट करते हुए कई छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखती नजर आ रही हैं.
वहीं कई महिलाएं अलग-अलग तरह की साड़ियों का ही कलेक्शन रखना पसंद करती हैं।
लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो अभी भी सिंपल और सॉफ्ट डिजाइन वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ चंदेरी साड़ी डिजाइन ( Chanderi Saree Designs ) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप अपना स्टाइल बदल सकती हैं।

Chanderi Saree Designs – बॉर्डर वर्क के साथ चंदेरी साड़ी डिजाइन
अगर आपको सादी साड़ी पहनने का शौक है तो कुछ इस तरह की चंदेरी साड़ी को बॉर्डर वर्क के साथ ही पहन सकती हैं।
इस तरह की साड़ी बहुत ही सोबर लगती है।
साथ ही आप इस तरह की साड़ी को किसी भी छोटे फंक्शन के लिए पहन सकती हैं।

अगर आप इस तरह की साड़ी को नया लुक देना चाहती हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज ( sleeveless blouse ) पहन सकती हैं।
हेयर स्टाइल के लिए आपको बन हेयरस्टाइल ही ट्राई करना चाहिए।
बन को सजाने के लिए आप ताजे गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 1000 से 1500 रुपये में आसानी से मिल जाती है।
Chanderi Saree Designs – बॉर्डर वर्क वाली चंदेरी साड़ी डिजाइन
अगर आप लाइटवेट ( Lightweight ) फुल वर्क वाली साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की Chanderi Saree Designs आप पर सूट करेगी।
इस साड़ी को आप किसी भी बड़े या छोटे फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं।
हेयरस्टाइल के लिए बन बनाएं, बन को गाजर से भी सजाएं।
बन को गाजर से अच्छी तरह ढकने की कोशिश करें ताकि बन थोड़ा भारी लगे।
इस तरह की साड़ी आपको 2000 से 3000 रुपये में बाजार में आसानी से मिल जाती है।
Chanderi Saree Designs – चंदेरी साड़ी पर स्ट्राइप वर्क
इस तरह की साड़ी का डिज़ाइन बहुत ही मॉडर्न लगता है।
साथ ही इस तरह की साड़ी को आप कैजुअल ( casual ) वियर से लेकर फॉर्मल वियर तक कहीं भी पहन सकती हैं।
आप इस तरह की साड़ी के साथ सिल्वर ज्वैलरी ट्राई कर सकती हैं।
इस स्टाइल की साड़ी के साथ झुमकी पहनने से आपका लुक काफी स्टाइलिश हो जाएगा।
ऐसी साड़ी आपको बाजार में लगभग 700 से 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
