मध्यप्रदेश
चन्द्रप्रताप का जनसंपर्क तेज, शहर से गाॅवो तक चर्चा

सिंगरौली, बहुजन सामाज पार्टी से सिंगरौली विधानसभा के प्रत्याशी चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा का चुनावी दौरा तेजी से चल रहा, गली चैराहे में इनकी ही चर्चा हो रही है, हलाकि अब बहुजन एक जुट होकर चुनाव लड रही है, चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा भी डोर टू डोर जाकर अपना प्राचार कर रहे है।
मोरवा क्षेत्र में हुआ प्रचार प्रसार
बहुजन सामाज पार्टी केे प्रत्याशी चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा का प्रचार जोरो पर चल रहा है, आज इनकी जनसभा एवं चुनावी प्राचार मोरवा इलाकेे के कई क्षेत्र में हुआ, और चल भी रहा है, आज इनकी एक सभा नौगढ गाॅव में 07 नवम्बर को होनी है, चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा का कहना है कि हम मजबूती से चुनाव लड रहे है और लोगो के पास जा रहे है, लोगो का अशिर्वाद भी लगातार मिल रहा है।