---Advertisement---

Chhatarpur : छतरपुर में बदमाशों ने यात्री बनकर बस रुकवाई, बंदूक की नोक पर यात्रियों से की लूटपाट

शुलेखा साहू
By
On:

Chhatarpur :  छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 7:20 बजे हथियारों से लैस दो बदमाशों ने छतरपुर Chhatarpur से सतना जा रही बस को रोका और पिस्तौल लहराते हुए बस में घुस गए। जहां महिलाओं के आभूषण छीन लिये गये. घटना पथरिया तिराहे पर हुई। जहां बदमाशों ने यात्रियों की तरह बस को रुकवाया। बाद में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. बदमाश बाइक पर आए और फायरिंग करते हुए बस में घुस गए।

लुटेरे भाग निकले लेकिन अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ गए। अब पुलिस मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 16 ZD 9340 के आधार पर लुटेरों बदमाशों की जांच पड़ताल कर रही है।घटना के संबंध में एसडीओपी सलिल शर्मा ने कहा कि बदमाश तत्वों की तलाश की जा रही है. जल्द ही ये अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

सवारी समझकर बस रोक दी

ड्राइवर के मुताबिक लुटेरे ने हाथ से बस को रुकने का इशारा किया. इसलिए बस रोक दी गई. इसके बाद दोनों आरोपी बस में आए और पिस्तौल दिखाकर धमकाने लगे। इसके बाद आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से आभूषण और पैसे छीन लिए। यात्रियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने असलहों से फायरिंग कर दी। उन्होंने कंडक्टर से पैसे भी लूट लिए और भाग निकले। लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ गए।

Chhatarpur : छतरपुर में बदमाशों ने यात्री बनकर बस रुकवाई, बंदूक की नोक पर यात्रियों से की लूटपाट
Chhatarpur : छतरपुर में बदमाशों ने यात्री बनकर बस रुकवाई, बंदूक की नोक पर यात्रियों से की लूटपाट

NDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment