Chhath Puja Dupatta Design : छठ पूजा में दुपट्टे के ये डिज़ाइन देंगे आपको परफेक्ट लुक

Chhath Puja Dupatta Design : अगर आपको भी हैवी दुपट्टा कैरी करना पसंद है जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह के दुपट्टे को अपने लहंगे या सूट के साथ स्टाइल (style) कर छठ पूजा के लिए अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। हम दुपट्टे के कुछ लेटेस्ट डिजाइन भी दिखाएंगे।

Chhath Puja Dupatta Design : मुद्रित दुपट्टा
प्रिंटेड दुपट्टा वजन में काफी हल्का है लेकिन देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इसे प्लेन कुर्ती स्टाइल सूट-पैंट के साथ कैरी किया जा सकता है। वैरायटी की बात करें तो जयपुरी डिजाइन (design) देखने के लिए आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।
हम आपको बताते हैं कि आपको प्रिंटेड दुपट्टा कम से कम 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएगा। इसे प्लेन लहंगे के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है।
Chhath Puja Dupatta Design : चंदेरी दुपट्टा
चंदेरी दुपट्टा दिखने में जितना चमकदार है, लेकिन इसका मटीरियल काफी अनोखा है। दरअसल यह एक सिल्क दुपट्टा है और आप इसे प्लेन कुर्ती से लेकर फैंसी कुर्ती तक किसी भी चीज के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
कोशिश करें कि इसमें हल्के रंग ही चुनें। क्योंकि सॉफ्ट कलर आपके लुक को क्लासी बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा आप गहनों के लिए गोल्ड टोन या कुंदन ज्वेलरी (kundan jewellery) का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Chhath Puja Dupatta Design : सर्व-उद्देश्यीय डिज़ाइन
अगर आप सबसे भारी दुपट्टा कैरी करना पसंद करती हैं तो गोटा-पट्टी और लटकन वाला दुपट्टा आप पर सूट करेगा। इस तरह का दुपट्टा सिंपल कुर्तियों से लेकर भारी लहंगे तक हर चीज के साथ बहुत अच्छा लगता है।
लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप ज्वेलरी के लिए हैवी ईयररिंग्स भी चुन सकती हैं। इस तरह का स्कार्फ आपको बाजार में लगभग 300 से 1000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।