Chhath Puja Earrings Designs : छठ पूजा में इयररिंग्स के ये डिज़ाइन आपको देंगे शानदार लुक

Chhath Puja Earrings Designs : छठ पूजा का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन माताएं अपने बच्चों के लिए व्रत रखती हैं और सूर्य देव की पूजा करती हैं। इसके लिए पहले से तैयारी की जाती है. महिलाएं अपने लिए साड़ियां (sarees) और आभूषण खरीदती हैं। इनमें आभूषण सबसे महत्वपूर्ण है।

Chhath Puja Earrings Designs : मिरर वर्क झुमका
अगर आप कोई सिंपल कॉटन साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ मिरर वर्क इयररिंग्स पहन सकती हैं। आपको पूरे ईयररिंग्स पर मिरर वर्क मिलेगा। नीचे छोटे इयररिंग डिज़ाइन पाए जा सकते हैं।
जिससे यह भारी लगेगा. इसलिए इस ठाठदार लुक (look) के लिए आप इसे पहन सकती हैं। यह बहुत अच्छा लगेगा और क्लासी लुक देगा। आप चाहें तो चांदी की जगह सुनहरे रंग के ईयररिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Chhath Puja Earrings Designs : क्लासिक स्टाइल झुमका
अगर आपको मोती डिजाइन वाले ईयररिंग्स पहनना पसंद है तो आप इस छत्तीसगढ़ में अपने एथनिक वियर के साथ इस ईयररिंग डिजाइन को स्टाइल कर सकती हैं। आपको ऑक्सीडाइज़्ड डिज़ाइन इयररिंग्स (design earrings) भी मिलेंगे। साथ ही आप चाहें तो इन्हें कई रंगों में भी ले सकते हैं।
Chhath Puja Earrings Designs : शैली चांदबाली
चांदबाली इन दिनों काफी ट्रेंड में है, आप इसे इस छत्तीसगढ़ी एथनिक वियर के साथ पहन सकती हैं। इसमें आपको ऊपर की तरफ हैवी डिजाइन और नीचे की तरफ मोती मिलते हैं। जिससे यह भारी लगेगा. इसे आप सूट या साड़ी (suit saree) के साथ पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।