Chhath Puja Suit Design : इस बार छठ में करे ट्राई ये सूट,दिखेंगी खूबसूरत

Chhath Puja Suit Design : छठ पर्व बिहार और झारखंड जैसे राज्यों के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा त्योहार है, जहां इसे बड़ी आस्था के साथ मनाया जाता है। महिलाओं (ladies) के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी इस दिन खूब सजती-संवरती हैं। जरूरी नहीं है कि इस दिन सिर्फ साड़ी ही पहनी जाए।

Chhath Puja Suit Design : आजकल नए-नए डिजाइन (new design) के सूट आते हैं जिन्हें आप पहन सकती हैं। आज हम आपको सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें आप पहन सकती हैं।
Chhath Puja Suit Design : पलाज़ो फ्रॉक सूट
आजकल पलाज़ो हर सूट के नीचे पहना जाता है और देखने में भी अच्छा लगता है। इस तस्वीर में श्रद्धा कपूर ने फीके नारंगी रंग का प्लेन फ्रॉक सूट पहना है। यही सूट आप छठ पूजा के दिन भी पहन सकती हैं।
श्रद्धा की तरह आप भी प्लेन स्लीव्स और हैवी डिजाइन (heavy design) वाले सूट पहन सकती हैं। खुले बाल आपको सिंपल सूट में भी खूबसूरत दिखाएंगे। अगर आपके पास ऐसा सूट नहीं है तो आप अपनी पसंद का कोई भी सूट फैब्रिक लेकर इस डिजाइन में सिलवा सकती हैं।
Chhath Puja Suit Design : छोटी कुर्ती शरारा
इस पर्पल सूट में बिपाशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन दिनों सहारा सूट काफी ट्रेंड में हैं। आप छठ पूजा के दिन भी ऐसे ही हैवी डिजाइन वाले सूट पहन सकती हैं। बिपाशा ने शॉर्ट कुर्ती (short kurti) पहनी है लेकिन आप चाहें तो लॉन्ग कुर्ती भी पहन सकती हैं
दोनों बहुत अच्छे लगते हैं और फैशन में भी हैं। आप अपने पसंदीदा रंग का सूट (suit) खरीद सकती हैं और उससे मैच करती हुई चूड़ियां पहन सकती हैं। आप चाहें तो स्कर्ट प्लाजो भी पहन सकती हैं क्योंकि यह भी फैशन में है।