Chikankari Outfits : रॉयल लुक पाने के लिए इन चिकनकारी आउटफिट्स को करे ट्राई

Chikankari Outfits : गर्मी के मौसम में हम अक्सर अलग-अलग तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में अक्सर ऐसा होता है कि कपड़ों के कुछ डिजाइन बार-बार बनते रहते हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है तो इसके लिए आप एक ही डिजाइन (design) और पैटर्न के अलग-अलग कपड़े खरीद सकते हैं
Chikankari Outfits : चिकनकारी साड़ी
साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है। उन्हें अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन की साड़ियां (design saree) अलग-अलग स्टाइल में कैरी करना पसंद है। अगर आपको चिकनकारी कपड़े पहनना पसंद है
तो आप साड़ी में भी इस तरह का पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये डिज़ाइन आपको ऑनलाइन और मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। इसमें अलग-अलग रंग भी मिलेंगे. जिसे आप अपनी इच्छानुसार पहन सकते हैं।
Chikankari Outfits : चिकनकारी पलाज़ो सेट
आपको अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन में पलाज़ो सेट मिल जाएंगे। लेकिन इस गर्मी आपको चिकनकारी पलाज़ो सेट जरूर ट्राई करना चाहिए। अनन्या पांडे ने भी ये लुक कैरी किया है.
जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह लुक सिंपल (look simple) है लेकिन पहनने के बाद बहुत अच्छा लगता है। इसे आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं. आप डिज़ाइन और रंग ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Chikankari Outfits : चिकनकारी शॉट कुर्ती
अगर आप ऑफिस के लिए किसी आउटफिट की तलाश में हैं तो चिकनकारी शॉट कुर्ती इसके लिए बेस्ट चॉइस है, यह सिंपल है और गर्मियों में काफी आरामदायक भी है। ये कुर्तियां आपको बाजार (market) में अलग-अलग डिजाइन के साथ मिल जाएंगी। जिसे आप जींस, प्लाजो पैंट या फिर जैगिंग के साथ भी पहन सकती हैं।
Chikankari Outfits : चिकनकारी अनारकली सूट
अगर आपको अनारकली सूट पहनना पसंद है तो इस बार चिकनकारी वर्क वाला अनारकली ट्राई (try) करें। वे सरल और भारी शुल्क में भी आते हैं। इस पैटर्न को आप गर्मियों में भी ट्राई कर सकती हैं।
