Choker style : क्लासी लुक पाने के लिए चोकर को ऐसे करे स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

Choker style : आज की महिलाएं किसी एक्ट्रेस से कम स्टाइल कॉन्शियस नहीं हैं। महिलाओं को लेटेस्ट डिजाइन और नए ट्रेंड के साथ बने रहना अच्छा लगता है। वहीं कई महिलाएं (Women ) ऐसी भी होती हैं जिन्हें अपने लुक को स्टाइल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चोकर नेकलेस इन दिनों ट्रेंड में है। महिलाओं ( Women ) को यह स्टाइल बेहद पसंद आता है। अगर आप चोकर को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह चोकर पहनकर कमाल दिख सकती हैं।
Choker style : टर्टलनेक ब्लाउज के साथ
अगर आपका साड़ी ब्लाउज ( Blouse ) ऊपर से बंद है तो आप हैवी चोकर पहन सकती हैं।
ऐसा करने से आपका लुक बेहद यूनिक और क्लासी लगेगा।
आप इसके लिए कोई भी सिंपल सा प्लेन ब्लाउज़ चुन सकती हैं।
साथ ही लुक को पूरा करने के लिए आप ओवरसाइज राउंड स्टड ईयररिंग्स ( Earrings ) ट्राई कर सकती हैं।
Choker style : डीप नेक ब्लाउज के साथ
ऐसे ब्लाउज के साथ अक्सर नेक चोकर्स (chokers ) कैरी किए जाते हैं।
ऐसा इसलिए है ताकि आपकी गर्दन नंगी न दिखे।
ज्यादातर महिलाएं इस तरह का ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं।
साथ ही लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप ईयररिंग्स ( Earrings ) स्किप कर सकती हैं।
Choker style : वी-नेक ब्लाउज के साथ
Choker style : इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन (Design ) बहुत ही बोल्ड और यूनिक लगता है।
इस स्टाइल ब्लाउज़ के साथ चोकर को कुंदन वर्क के साथ स्टाइल करें।
इसके लिए मल्टीकलर चोकर चुनने की कोशिश करें।
साथ ही इस तरह के चोकर के साथ आपको हेयरस्टाइल ( Hairstyle ) के लिए लो पोनी टेल हेयरस्टाइल चुनना चाहिए।
