कांग्रेस नेता कर रहा था ऑक्सीक्लोमीटर की कालाबाजारी, धराया

इंदौर । पुलिस ने ऑसीजन सिलेंडर में लगने वाले ऑसी लोमीटर की कॉलाबाजारी करने वाले कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष यतींद्र वर्मा को पकड़ा है। उसके पास से दो ऑसी लोमीटर भी बरामद किए हैं। कालाबाजारी को उजागर करने के लिए पुलिस ने पीडि़त परिवार का सदस्य बनकर फोन किया था। राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के चलते ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ रही है। ऐसे में लोग जैसे-तैसे ऑसीजन सिलेंडर की व्यवस्था तो कर ले रहे हैं, लेकिन उसमें लगने वाले ऑसीक्लोमीटर के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। इसी का फायदा उठाकर लोग इसकी जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। ये लोग तीन से चार गुना तक वसूल रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत मेरे पास रात में आई थी। पता चला था कि यतींद्र वर्मा नाम का व्यक्ति अधिक दाम में ऑसीक्लोमीटर उपलध करवा रहा है। इस पर मैंने पीडि़त परिवार की सदस्य बनकर उसे कॉल किया। उसने बताया कि वह सात हजार रुपए में ऑसी लोमीटर उपलध करवा देगा। पहले तो उसने कहा कि वह तीन पुलिया पर डिलीवरी दे देगा। किसी को भेज दीजिए। मैंने कहा कि घर पर कोई नहीं हैए यदि मेरे घर के आसपास डिलीवरी दे पाएं तो। ऐसा करते-करते उसे पुराने आरटीओ तक बुलाया। वह कार से यहां पहुंचा, हमने पहले से ही सारी तैयारी कर रखी थी। जैसे ही उसे हमने सात हजार रुपए दिए, उसने तत्काल हमें ऑसीमीटर निकालकर दे दिया। इसके बाद हमने उसे दबोच लिया। पूछताछ में यतींद्र पिता नंदलाल ने बताया कि अरबिंदो अस्पताल के पास उसका किराए का एक मकान है। वहां पर भी एक ऑसीक्लोमीटर रखा हुआ है। इस पर हमने दबिश देकर वहां से भी ऑसीक्लोमीटर बरामद किया।