देशमध्यप्रदेश
भाजपा विधायक का दावा – गोमूत्र और हल्दी के सेवन से नहीं होगा कोरोना

नई दिल्ली। बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा सामने आया है। उन्होंने गोमूत्र और हल्दी के चूर्ण को घी में भुनवा कर नियमित सेवन करने से कोविड संक्रमण न होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत मे कोरोना से जज, मंत्री, अफसर मर रहे हैं। अगर सरकार के पास दवा होती तो इसका तत्काल इलाज कर लिया जाता। लेकिन हकीकत यह है कि दैवीय प्रकोप जैसी कोरोना रूपी महामारी का कोई इलाज सरकार के पास नहीं है।