Corset Blouse Designs : प्लेन साड़ी के साथ खूब जाचेंगे ये कॉर्सेट ब्लाउज की खूबसूरत डिज़ाइन

Corset Blouse Designs : हम सभी को साड़ी पहनना बहुत पसंद है और इसके लिए हम हर दिन नए डिजाइन की साड़ी(saree) पहनना पसंद करते हैं। साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए सही ब्लाउज़ डिज़ाइन(blouse design) का चयन करना बहुत ज़रूरी है।
वैसे तो इस ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे लेकिन इन दिनों लेटेस्ट फैशन ट्रेंड है कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन और लगभग हर एक्ट्रेस (actress)को सिंपल साड़ी में इसे स्टाइल करते हुए देखा जा सकता है।
ब्लाउज़ चुनते समय शरीर के प्रकार को समझना बहुत ज़रूरी है। इसलिए आज हम आपको कॉर्सेट ब्लाउज के कुछ दिलचस्प डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप प्लेन साड़ियों के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को अपग्रेड(upgrade) कर सकती हैं।
Corset Blouse Designs : ऑफ शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज
ऑफ शोल्डर में आपको कई तरह के ब्लाउज डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप बोल्ड और दमदार लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन(design) आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह का ब्लाउज बनाने के लिए आप साटन या शिफॉन फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Corset Blouse Designs : जैकेट स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज
आजकल जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ बहुत ट्रेंड में हैं। वैसे तो इसे लहंगे के साथ पहना जाता है लेकिन आप इसे सिंपल साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत हैवी वर्क(beautiful heavy work) वाले ब्लाउज को डिजाइनर अंजू मोदी ने डिजाइन किया है।
Corset Blouse Designs : टर्टल नेक कोर्सेट ब्लाउज़
अगर आपको ब्लाउज़ डिज़ाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो इस तरह के नेट फैब्रिक टर्टल नेक फ्रिल डिज़ाइन आपके लुक को स्टाइल करने में मदद करेंगे। हालांकि इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर (designer)रोहित बहल ने डिजाइन किया है। आप चाहें तो प्लेन कॉर्सेट ब्लाउज बनाकर गर्दन पर कस्टमाइज्ड नेट फैब्रिक की मदद से नेक लाइन को आकर्षक लुक दे सकती हैं।
Corset Blouse Designs : डीप वी-नेक कॉर्सेट ब्लाउज़
अगर आप डीप नेक ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज के साथ प्लीटेड प्लेन साड़ी पहन सकती हैं। इस स्टाइलिश वी-नेक ब्लाउज को डिजाइनर तरुण ताहिलियानी (Tahiliani)ने डिजाइन किया है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप गर्दन के चारों ओर एक चोकर स्टाइल कर सकती हैं और इसे स्टड ईयररिंग्स के साथ मैच कर सकती हैं।
