25 लाख इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के रिजल्ट और एग्जाम पर संकट

भोपाल आरजीपीवी के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक प्रभात पटेल और रजिस्ट्रार आरएस राजपूत ढाई लाख विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी नहीं कर पा रहे हैं। जबकि आरजीपीवी ने बीई, बीटेक, एमसीए, एमई, एमटेक, आर्किटेक्चर सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं फरवरी और मार्च में पूरी करा ली थीं। परीक्षाएं हुए दो माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन रिजल्ट तैयार कराने के लिए दोनों अफसर प्रोफेसरों से सभी विद्यार्थियों का मूल्यांकन तक नहीं कर सके हैं। जबकि आरजीपीवी को आॅनलाइन वैल्यूशन कराना है। हालांकि अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए आठवें सेमेस्टर के पूर्व विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी किए गए हैं। क्योंकि उक्त रिजल्ट दो माह पूर्व तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह तैयार करा गए थे। इसके बाद से रिजल्ट को लेकर अधिकारियों में कोई जिम्मेदारी नहीं हैं। वे एक-दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी टाल रहे हैं।