Dark Lips Treatment : अगर होंठ काले हैं तो इन टिप्स को करे फॉलो

Dark Lips Treatment : मुलायम और गुलाबी होंठ (pink lips) पाने के लिए आपको समय-समय पर मौसम के अनुसार उचित लिप केयर रूटीन (care routine) का पालन करना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू सामान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हम सभी चाहते हैं कि हमारे होंठ हमेशा गुलाबी दिखें और इसके लिए हम तरह-तरह के लिप केयर रूटीन फॉलो (care routine follow) करते हैं।
साथ ही कई बार हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं और भद्दे दिखने लगते हैं। काले होंठों का एकमात्र कारण सामयिक लिप केयर या लिपस्टिक (Lipstick) का उपयोग है।
इनके रोजाना इस्तेमाल से होंठ धीरे-धीरे काले होने लगते हैं। क्योंकि इन घरेलू उत्पादों में कई तरह के केमिकल होते हैं जो होंठों को काला बनाते हैं।
तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके होठों का कालापन दूर हो जाएगा और आपके होंठ मुलायम नजर आएंगे। और गुलाबी।
Dark Lips Treatment : आवश्यक सामग्री
गुलाब जल
कच्ची दूध
शहद
गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर का काम करता है। यह डार्क स्पॉट्स (dark spots) को दूर कर होंठों को गुलाबी करने में मदद करता है।
Dark Lips Treatment : शहद के लाभ
आपको बता दें कि एक अध्ययन के अनुसार होंठों को प्राकृतिक रूप से एक्सफोलिएट (exfoliate) करना काफी फायदेमंद होता है, जिससे आपके चेहरे के रोमछिद्र साफ हो जाते हैं।
शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट होंठों (antioxidant lips) को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। साथ ही, शहद आपके होंठों की त्वचा की लोच बनाए रखने में मदद करता है।
Dark Lips Treatment : कच्चे दूध के फायदे
यह आपके होठों को मुलायम बनाने में मदद करता है। क्योंकि इसमें विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है। इसके अलावा कच्चा दूध होंठों को मॉइश्चराइज (moisturize) करने का भी काम करता है।
Dark Lips Treatment : का उपयोग कैसे करें?
घर पर ही काले होंठों को दूर करने के लिए एक कटोरी में कम से कम 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इसमें लगभग एक चौथाई कप कच्चा दूध डालें।
साथ ही इसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल भी मिला लें। इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर होंठों पर लगाएं।
करीब 5 मिनट तक इससे होठों (lips) पर हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 10 मिनट बाद अपने होठों को पानी से साफ कर लें। इसे आप हफ्ते में करीब 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
