Dark Mehndi Designs : मेहंदी लगाते समय इन टिप्स को करे फॉलो

Dark Mehndi Designs : शादियों का सीजन चल रहा है और इस सीजन में अगर हाथों पर मेहंदी (mehndi) न लगी हो तो कुछ अधूरा सा लगता है। हम महिलाओं को मेहंदी लगाने का जितना शौक होता है।
Dark Mehndi Designs : उससे कहीं ज्यादा हम इस बात के दीवाने होते हैं कि मेहंदी कितना रंग लाएगी। वैसे आजकल बाजार में रेडीमेड कोन आते हैं, जिनमें केमिकल मिलाया जाता है और इस मेहंदी का इस्तेमाल भी खूब किया जाता है।
लेकिन इस मेंहदी के कुछ नुकसान भी हैं। केमिकल मेहंदी बहुत जल्दी फीकी पड़ जाती है और कभी-कभी हाथों को इतना शुष्क कर देती है कि त्वचा भी छिल जाती है।
ऐसे में आप घर पर ही मेहंदी (mehndi) मिलाकर गहरा रंग पा सकती हैं। इसके लिए आपको मेहंदी लगाते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा। हमने इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट मीन अरोड़ा से बात की।
वह कहती हैं, मेरे कई ग्राहक शिकायत करते हैं कि रासायनिक मेंहदी उनके हाथों को नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में हम पार्लर में ही मेंहदी का घोल तैयार करते हैं।
Dark Mehndi Designs : सामग्री
1 पैकेट मेहंदी
1 चम्मच चीनी
1 चम्मच नींबू का रस
1/2 कप चाय का पानी
1/2 कप कॉफ़ी पानी
1 बड़ा चम्मच नीलगिरी का तेल
लौंग के तेल की 5 बूँदें
5 बूँद पुदीना तेल
1 चम्मच डिकॉन्गेस्टेंट बाम
Dark Mehndi Designs : तरीका
1 एक लोहे का कटोरा लें और उसमें मेहंदी (mehndi) पाउडर डालें। अब इस पाउडर में चीनी, नींबू का रस, नीलगिरी का तेल, लौंग का तेल और पुदीने का तेल मिलाएं।
अब एक कटोरे में पानी गर्म करें और उसमें चाय की पत्ती डालें. दूसरे कटोरे में पानी उबालें और उसमें कॉफी पाउडर डालें। चाय और कॉफी के पानी को ठंडा करें और फिर इसे मेंहदी के मिश्रण में मिला दें।
मेहंदी को अच्छे से मिला लें. ध्यान रखें कि कोई गांठ न रह जाए। फिर आप कोई भी सर्दी और खांसी का मलहम डालें और घोल को अच्छी तरह मिलाएँ।
