Day Event Floral Saree Tips : अगर आप किसी भी डे इवेंट में फ्लोरल साड़ी पहन रही हैं तो इन टिप्स को फॉलो करे

Day Event Floral Saree Tips : हाल ही में शहनाज गिल का ये लुक सामने आया है, जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आपको शहनाज का ये लुक पसंद है तो इस आर्टिकल ( Article )को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप इस लुक को फिर से बना सकती हैं और फ्लॉलेस दिख सकती हैं।
Day Event Floral Saree Tips : ऑउटफिट
शहनाज गिल द्वारा पहनी गई इस साड़ी को डिजाइनर गजल गुप्ता ने डिजाइन किया था। यह साड़ी काफी कूल और क्लासी लुक देती है, लेकिन इस तरह का कलर और पैटर्न खासतौर पर डे टाइम फंक्शन (Function ) के लिए बेस्ट है। हम आपको बताते हैं कि इस तरह की मैचिंग साड़ी आपको करीब 2000 रुपये में आसानी से मिल सकती है। वहीं अगर आप अपस्केल और मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो साटन या ऑर्गेंजा साड़ी मटेरियल खरीद सकती हैं।
Day Event Floral Saree Tips : मेकअप
इस तरह की साड़ी के साथ आपको अपने मेकअप के लिए सटल और लाइट कलर्स का चुनाव करना चाहिए। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी डिजाइन (Design )से आप बेस मेकअप को डैवी रख सकती हैं।
अपने आंखों के मेकअप के लिए गुलाबी झिलमिलाता लुक भी चुनें। होठों के लिए आप चमकीले गुलाबी रंग का चुनाव कर सकती हैं। वहीं अगर आप पिंक के अलावा किसी और कलर में जाना चाहती हैं तो न्यूड मेकअप लुक आप पर सूट करेगा।
Day Event Floral Saree Tips : जेवर
इस तरह के लुक के साथ आप खासतौर पर पर्ल डिजाइन वाला चोकर पहन सकती हैं। आप मैचिंग ईयरिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो चोकर सेट को अनकट या व्हाइट स्टोन ( Stone ) से भी स्टाइल कर सकती हैं।
Day Event Floral Saree Tips : बाल
Day Event Floral Saree Tips : आप अपने बालों को दो तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो स्लीक ओपन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। साथ ही आप बन हेयरस्टाइल बनाकर हेयर एक्सेसरीज (accessories ) से इसे और खूबसूरत बना सकती हैं। बालों की सजावट के लिए आप ताजी गाजर या लाल गुलाब के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
