क्राईम न्यूजमध्यप्रदेशसागर
सागर में दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

सागर। सागर की अदालत ने बलात्कार के अपराधी को सजा ए मौत दी है। सागर के पास आपचंद में रहने वाले वीरेंद्र ने 2019 में 12 साल की बच्ची से रेप कर हत्या कर दी थी। न्यायाधीश ने सजा सुनाते वक्त कहा कि वारदात के वक्त बच्ची की पीड़ा की कल्पना कर पाना मुश्किल है। कोर्ट ने दुष्कर्मी को डॉग स्क्वॉड, डीएनए रिपोर्ट, घटनास्थल पर मिले सबूत और चश्मदीदों के बयान के आधार पर सजा सुनाई।
7 अप्रैल 2019 को सानौधा थाना के ग्राम बोधा पिपरिया के पास जंगल में 12 साल की बच्ची का शव मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची दादी के साथ पैदल घर जा रही थी। रास्ते में आरोपी वीरेंद्र मिला। वह बच्ची को साइकिल पर बैठा ले गया। कुछ देर बाद दादी घर पहुंच गई, लेकिन बच्ची नहीं मिली। तलाशी के बाद जंगल के बीच बच्ची का अर्द्धनग्न शव मिला था।