भोपालमध्यप्रदेश
मप्र में नए मामलों के साथ मौतें भी हुई कम

भोपाल। मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 24 घंटे में 7,016 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। पॉजिटिविटी रेट 42 दिन बाद घट कर 10% हो गया है। 2 अप्रैल को यह 10.4% रहा। मई के शुरूआत में 25% तक पहुंच गया था। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 15 मई को 52 में से दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर और गुना सहित 18 जिलों में 50-50 से भी कम केस दर्ज किए गए। प्रदेश में कुल संक्रमित 7 लाख 31 हजार 385 हो गए हैं।
मध्य प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 94 हजार 652 घट कर गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में 1487, भोपाल में 982 , ग्वालियर में 387 और जबलपुर में 452 नए संक्रमित मिले हैं।