Omicron के कारण मौतें बढ़ेंगी और अस्पतालों में लगेगी भीड़! यूरोपीय एजेंसी की चेतावनी

यूरोपीय हेल्थ एजेंसी ने चेतावनी दी है कि कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के कारण मौत और हॉस्पिटलाइजेशन बढ़ सकते हैं। यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रोटेक्शन एंड कंट्रोल का कहना है कि आगामी हफ्तों में यूरोप में ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रसार बढ़ सकता है।
एजेंसी ने वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि Omicron के तेज प्रसार के पीछे एक मुख्य वजह यह भी बन सकता है. ECDC की डायरेक्टर एंड्रिया एमॉन ने कहा है-वर्तमान स्थिति को Omicron वैरिएंट के उभार ने और ज्यादा चिंताजनक बना दिया है।
दरअसल इस वक्त 19 यूरोपीय देशों में Omicron के कुल 274 मामले सामने आए हैं. बीते नवंबर महीने से महाद्वीप में कोरोना के मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं. इससे भी गंभीर बात ये है कि कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है. फ्रांस में साप्ताहिक मौतों का आंकड़ा 61 फीसदी तक बढ़ गया. वहीं यूनाइटेड किंगडम में 3 प्रतिशत तो स्विट्जरलैंड और स्लोवाकिया में 35 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. पुर्तगाल में 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
अब ECDC की चिंता ये है कि Omicron वैरिएंट के प्रभाव के कारण मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो सकता है. चिंता सिर्फ Omicron तक ही सीमित नहीं है. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में वैज्ञानिकों को ओमिक्रॉन का एक ऐसा वर्जन भी मिला है जो सामान्य RT-PCR टेस्ट को चकमा दे सकने में सक्षम है।
हालांकि सुखद बात ये है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ मौजूदा कोरोना वैक्सीन्स पर भरोसा दिखाया गया है. संगठन का कहना है कि इसकी कम आशंका है कि Omicron वैरिएंट मौजूदा वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा को चकमा दे दे. WHO के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रायन ने कहा है- अभी तक वैक्सीन सभी वैरिएंट पर कारगर रही हैं और Omicron के मामले में भी ऐसा ही होना चाहिए।
कॉलेज के सामने लड़की को गुलाब देने का मामला।
Credit : palpalindia