Deep neck blouse : अगर आप साड़ी और लहंगे में बोल्ड दिखना चाहती है तो ट्राई करे ये डीप नेक ब्लाउज

Deep neck blouse : आजकल बाजार में हर तरह के रेडीमेड कपड़े आसानी से मिल जाते हैं लेकिन साड़ी और लहंगे का चलन सदाबहार रहता है। वहीं, इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए कई बार हम ब्लाउज को कस्टमाइज (customize ) भी करवा लेते हैं। आपको कई तरह के ऑप्शंस भी बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
अगर ब्लाउज की बात करें तो इन दिनों डीप नेक ब्लाउज काफी चलन में हैं। अगर आप भी साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइलिश और बोल्ड स्टाइल का ब्लाउज ( Blouse ) कैरी करना चाहती हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम डीप नेक ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको इससे जुड़े शानदार स्टाइलिंग टिप्स बताएंगे जिससे आप स्टाइल क्वीन की तरह दिखेंगी।
Deep neck blouse : ब्लाउज़ डिज़ाइन 1
इस तरह का ट्यूब ब्लाउज जितना बोल्ड दिखता है, उतना ही स्टाइलिश ( Stylish) लुक देने में मदद करता है। आपको बता दें कि इसे डिजाइनर ब्रांड मारिया लूसिया होहन ने डिजाइन किया है। (कैसे कैरी करें सफेद साड़ी)
Deep neck blouse : ब्लाउज़ डिज़ाइन 2
स्वीटहार्ट नेकलाइन लंबे समय से फैशन ( Fashion ) उद्योग का हिस्सा रही है। वहीं अगर आप इसे बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो डीप नेक क्रिएट कर सकती हैं। इसे डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया था।
Deep neck blouse : ब्लाउज़ डिज़ाइन 3
Deep neck blouse : वी नेक ब्लाउज इन दिनों काफी चलन में हैं। बता दें कि इसे डिजाइनर (Designer ) फाल्गुनी शेन मयूर ने डिजाइन किया है। इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगे या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
