Designer blouse : यह डिज़ाइनर ब्लाउज केवल 500 रूपये सिलवाए

Designer blouse : बाजार से नई साड़ी खरीदने के बाद साड़ी के साथ ब्लाउज का डिजाइन कैसा रहेगा यह तय करना महिलाओं (Women ) के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि आज के महंगाई के दौर में डिजाइनर ब्लाउज की सिलाई करना आसान काम नहीं है।
अगर आप दर्जी के पास साधारण सा ब्लाउज सिलवाने जाती हैं तो कोई भी 250 रुपये से कम चार्ज नहीं करेगा। वहीं दूसरी ओर डिजाइनर ब्लाउज की कीमत अधिक (More ) होती है। ऐसे में कोई भी महिला सिंपल ब्लाउज पहनकर साड़ी की खूबसूरती कम नहीं करना चाहती।
आज हम आपकी इसी परेशानी को कुछ कम करते हुए सिर्फ 500 रुपए में डिजाइनर ब्लाउज ( Blouse ) सिलने के टिप्स देंगे, साथ ही आपको कुछ ऐसे डिजाइन भी दिखाएंगे जिन्हें आप भी एक अच्छे लोकल टेलर से रीक्रिएट कर सकते हैं।
Designer blouse : पफ आस्तीन ब्लाउज
यदि आप एक सादा ब्लाउज सिलाई कर रहे हैं, तो आप इसकी आस्तीन को एक डिजाइनर रूप देने के लिए ऑर्गेना फैब्रिक पफ स्लीव्स जोड़ सकते हैं। इन दिनों आप क्रॉप टॉप पर शीयर लुकिंग फैब्रिक (fabric ) से बनी स्लीव्स भी देख सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज सिंपल और शांत लगेगा और साड़ी में आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।
Designer blouse : नेट फैब्रिक ब्लाउज
अगर आपकी साड़ी के साथ नेट ब्लाउज पीस है, तो आप इसके साथ डिजाइनर लाइनिंग का इस्तेमाल करके ब्लाउज को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। ब्लाउज के अंदर के हिस्से को भी आप डिजाइनर ( Designer ) स्टाइल में लाइन कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप स्टाइलिश नेकलाइन बनाकर ब्लाउज को नया स्टाइल दे सकती हैं।
Designer blouse : सरल ब्लाउज डिजाइनर नेकलाइन
Designer blouse : अगर आप कुछ नहीं करना चाहती हैं तो सिर्फ अपने प्लेन ब्लाउज पर भी डिजाइनर नेकलाइन बनवा सकती हैं। डीप वी-नेक, बोट नेक, टर्टल नेक, स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बनाकर आप इसे स्टाइलिश ( Stylish ) लुक दे सकती हैं।
