Designer blouse : किसी भी ऑफिस पार्टी में आपको ग्लैमरस लुक देगी ये डिज़ाइनर ब्लाउज

Designer blouse : साड़ी बेशक एथनिक वियर की लिस्ट में आती है, लेकिन हम महिलाओं में इसका इतना क्रेज है कि हर तरह के मौके पर साड़ी पहनना चाहती हैं। भले ही वह ऑफिस पार्टी हो। लेकिन ऑफिस पार्टी में ट्रेडिशनल (traditional ) स्टाइल का ब्लाउज पहनना थोड़ा अटपटा लगता है।
अगर आप चाहती हैं कि ऑफिस ( office ) पार्टी कुछ अलग दिखे तो साड़ी और ब्लाउज दोनों के लिए थोड़ा अलग डिजाइन चुनें। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह की साड़ी के साथ किस तरह की नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Designer blouse : ग्लास बीड्स और कट वर्क ब्लाउज़
अगर आप सिंपल साड़ी को पार्टी लुक देना चाहती हैं तो इन दिनों मार्केट में आपको कई डिजाइनर ब्लाउज मिल जाएंगे। खासकर आलिया भट्ट की इस तस्वीर में आपको जिस तरह का ब्लाउज ( blouse ) दिख रहा है, उसे आप लाइट डिजाइनर साड़ी के साथ क्लब कर सकती हैं।
Designer blouse : बस्टर ब्लाउज
आप सिल्क, शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ियों के साथ भी बस्टर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप डे या नाइट पार्टीज में कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको प्लेन और डिजाइनर (Designer ) दोनों तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे। आप प्लेन ब्लाउज के साथ डिजाइनर और हैवी डिजाइनर साड़ी के साथ प्लेन और सिंपल साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Designer blouse : स्पोर्ट ब्रा स्टाइलिश ब्लाउज
इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने स्पोर्ट ब्रा स्टाइलिश ( Stylish ) ब्लाउज कैरी किया हुआ है। इसका फैशन कोई नया नहीं है, लेकिन पहले यह काफी आम था और अब यह नया चलन दिखा रहा है। अगर आप भी इस तरह के ब्लाउज को ऑफिस पार्टी में पहनना चाहती हैं तो हम आपको बता देते हैं कि प्रिंटेड ब्लाउज को आप डिजाइनर साड़ी के साथ पहन सकती हैं या फिर इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Designer blouse : बंदगला ब्लाउज
इन दिनों क्लोज्ड नेक ब्लाउज का फैशन भी ट्रेंड में नजर आ रहा है। ऑफिस ( office ) पार्टियों के लिए भी यह बेस्ट है क्योंकि यहां आपको न सिर्फ स्मार्ट बल्कि एलिगेंट भी दिखना है। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ आप लाइट सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं या कॉटन साड़ी के साथ भी ये ब्लाउज़ डिज़ाइन अच्छा लगेगा.
Designer blouse : खादी ब्लाउज
Designer blouse : खादी ब्लाउज का क्रेज भी इन दिनों महिलाओं में खूब देखा जा रहा है। इस तरह के ब्लाउज ( blouse ) को आप नेट साड़ी या कॉटन खादी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे रेडीमेड ब्लाउज़ भी आपको मार्केट में मिल जाएंगे।
