Designer Earrings : फेयरवेल पार्टी में अट्रेक्टिव लुक पाने के लिए ट्राई करे ये डिज़ाइनर इयररिंग्स

Designer Earrings : हर पार्टी के लिए हम अप-टू-डेट दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन लेटेस्ट फैशन (latest fashion) ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं। वहीं फेयरवेल पार्टी के लिए ड्रेस चुनने के बाद स्टाइलिंग (styling) की बारी आती है
और स्टाइलिंग में ज्वेलरी (jewellery) अहम भूमिका निभाती है। वहीं, कई बार हम अपने आउटफिट और स्टाइल के हिसाब से जल्दी से मैचिंग ईयरिंग्स का चुनाव नहीं कर पाते हैं
अगर आप भी यही स्टाइलिंग मिस्टेक करते हैं इसमें हम आपको कुछ ईयरिंग्स डिजाइन (earring design) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी विदाई के लिए ट्राई कर सकती हैं
Designer Earrings : चाँद रेत कान की बाली
खासतौर पर सिंपल साड़ी (simple saree) के साथ पहने जाने पर इस तरह के झुमके ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। हम आपको बताते हैं
कि इस तरह के डिजाइन के झुमके आपको 200 रुपये से लेकर 350 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाएंगे।
इस तरह के झुमके गोल चेहरे पर विशेष रूप से खूबसूरत लगते हैं। साथ ही आप इस तरह के ईयरिंग्स (earring) को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए एंटीक चूड़ियां भी पहन सकती हैं।
Designer Earrings : अमेरिकन डायमंड स्टड इयररिंग्स
इस तरह के ईयरिंग्स आपको रॉयल लुक (royal look) देने में मदद करेंगे। साथ ही आपको बता दें कि इस डिजाइन के झुमके को आप साड़ी के साथ लाइट वर्क के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसके अलावा आप चाहें तो इसी साइज की अंगूठी भी उंगली में पहन सकते हैं। इससे आपका लुक बेहद आकर्षक लगेगा।
Designer Earrings : रंगीन पत्थर के झुमके
इस तरह के स्टोन इयरिंग्स (stone earrings) आपको 100 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
इस तरह के डिजाइनर ईयरिंग्स को आप फ्लोरल या मिनिमल वर्क (floral or minimal work वाली साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
