Designer necklace : ये डिजाइनर नेकलेस दुल्हन के गले की ख़बसूरती को बड़ा देगी, आप भी जरूर ट्राई करे

Designer necklace : शादी की खरीदारी की लिस्ट हमेशा लंबी होती है। क्योंकि यह दिन हमारे लिए बहुत खास है। साथ ही हम शादी के बाद भी काफी खरीदारी (shopping ) करते हैं। ड्रेस के बाद, सही प्रकार के गहने चुनने का समय आ गया है, जो आपके लुक से आसानी से मेल खाता हो।
साथ ही हमें किस तरह की ज्वैलरी खरीदनी चाहिए और स्टाइल (Style ) करना चाहिए। बहुत से लोग इस मामले में भ्रमित हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि आपको शादी से पहले किस तरह के नेकलेस डिजाइन खरीदने चाहिए, जो लगभग हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सके और आपके लुक को अट्रैक्टिव बना सके।
Designer necklace : लटकन सेट
इस तरह के नेकपीस को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि शादी के बाद आप इस तरह के ज्वैलरी सेट को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए आसानी से कैरी कर सकती हैं। अक्सर (Often ) हमें और आपको इस तरह के सेट सोने या हीरे से बने मिलते हैं लेकिन आप इसे किसी भी मटेरियल में कस्टमाइज कर सकते हैं। ऐसे सेट ज्यादातर सूट या साड़ी के साथ कैरी किए जाते हैं।
Designer necklace : हीरा सेट
हम आपको बता दें कि डायमंड दिखने में काफी क्लासी है। साथ ही आप इस तरह के डिजाइन को अपनी पसंद के अनुसार कंप्लीट या लाइट भी बनवा सकते हैं। इस तरह के ज्वैलरी ( Jewelry ) सेट को साड़ियों के साथ खासतौर पर पसंद किया जाता है। वहीं आप चाहें तो मैचिंग ब्रेसलेट भी बना सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार कलर स्टोन्स लगाकर इसे यूनिक लुक दे सकती हैं।
Designer necklace : पर्ल ज्वेलरी सेट
Designer necklace : मोती के डिजाइन सदाबहार होते हैं। हम आपको बता दें कि इस तरह का डिजाइन काफी लाइट वेट और क्लासी लगता है। इस तरह के ज्वैलरी सेट आपको काफी महंगे आएंगे। इसे आप साड़ियों से लेकर सिंपल सूट के साथ स्टाइल ( Style ) कर सकती हैं। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे, लेकिन व्हाइट कलर ही सभी आउटफिट्स के साथ आसानी से मैच कर सकता है।
