Dipika Kakar Suit Design : कैजुअल लुक के लिए दीपिका कक्कड़ के ये सूट डिजाइंस को करे ट्राई

Dipika Kakar Suit Design : ससुराल सिमर का सीरियल से घर-घर सिमर के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पास सूट की कोई कमी नहीं है। वैसे तो दीपिका इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स ( Outfits ) को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाती हैं
लेकिन उन्हें सूट पहनना बहुत पसंद है और ये बात उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ झलकती है. कैजुअल से लेकर किसी भी खास मौके पर दीपिका सूट पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर कोई सूट को अपने वॉर्डरोब ( wardrobe )में शामिल करना चाहता है तो दीपिका कक्कड़ का लुक यकीनन काफी इंस्पायरिंग है।
बिग बॉस 12 की विनर रहीं दीपिका कक्कड़ के कई सूट लुक हैं जो पार्टियों के लिए परफेक्ट हैं। तो चलिए आज हम आपको दीपिका के कुछ लुक्स के बारे में बता रहे हैं…
Dipika Kakar Suit Design : लाल सूट वाला लुक
इस लुक में दीपिका कक्कड़ ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है. RevazClothing ब्रांड का यह सूट V शेप नेकलाइन और हाफ स्लीव्स लुक वाला है। दीपिका ने इस सूट में नो मेकअप नो एसेसरीज लुक रखा है और बालों में सिंपल चोटी बनाई है।
जिससे उनका लुक कैजुअल (casual ) नजर आ रहा है. लेकिन अगर आप इस सूट को पार्टी मेकअप और खुले बालों के साथ स्टाइल करेंगी तो यकीनन आप पार्टी में बेहद खूबसूरत लगेंगी।
Dipika Kakar Suit Design : गोल्डन सूट
अगर आप हैवी पार्टी लुक चाहती हैं तो दीपिका का यह लुक देखें। इस लुक में दीपिका ने गोपीवीडिज़ाइन (gopivdesign ) का सूट पहना हुआ है। इस सूट को फुल स्लीव शॉर्ट कुर्ती के साथ मैचिंग बॉटम और पारदर्शी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया गया है। यह सूट बटन लुक वाला है। साथ ही मल्टी कलर धागे की कढ़ाई का काम इसे और भी खास बनाता है। दीपिका ने इस लुक में लंबे झुमके और आधे ऊपर और नीचे बाल रखे हुए थे।
Dipika Kakar Suit Design : पीला सूट
अगर आप अपने दोस्त के पीले रंग के फंक्शन या किसी फैमिली फंक्शन में शामिल हो रही हैं तो दीपिका की तरह पीले रंग का सूट पहन सकती हैं। दीपिका ने इस लुक को पीले अनारकली सूट में स्टाइल (Style )किया था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। लाइट मेकअप, मूनशाइन इयररिंग्स और खुले बालों वाले लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Dipika Kakar Suit Design : लाल अनारकली सूट
अगर आप पार्टी में गॉर्जियस और एलिगेंट लुक (elegant look ) कैरी करना चाहती हैं तो दीपिका का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में दीपिका ने लाल रंग का अनारकली सूट पहना है जिसके नीचे गोल्डन धारीदार लुक है।
Dipika Kakar Suit Design : इस फुल स्लीव हाई नेक सूट के साथ दीपिका ने वेलवेट (velvet ) रेड दुपट्टा कैरी किया था, जो उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। दीपिका ने मेकअप को खुला रखा और बालों को साइड पार्टिंग कर खुला लुक दिया।\
