Disha Parmar – बैकलेस ब्लाउज संग सफेद साड़ी पहन दिशा परमार बन गईं चांदनी, देखने वालों ने कह दी ये बात

Disha Parmar – दिशा परमार की सादगी उनके फैंस को मदहोश कर देती है। तभी उन्होंने अपने ट्रेडिशनल ( traditional ) लुक की तस्वीरें शेयर कीं. दिशा के कमेंट बॉक्स में कमेंट की बारिश। कुछ ऐसा ही हुआ जब Disha Parmar ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीर शेयर की।
जिसे देख फैंस उनकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं. वहीं पति राहुल वैद्य बिना कमेंट किए नहीं रह सके।
दरअसल दिशा परमार का लेटेस्ट लुक गणेश बिसारजन का है। दिशा परमार और राहुल वैद्य ने गणपति बप्पा को घर में बिठाया। जो अब वह डूब गया है। गणपति बप्पा Immersion के लिए दिशा परमार ( Disha Parmar ) ने सफेद साड़ी को चुना। वहीं राहुल वैद्य ने भी खास मौके के लिए ब्राइट व्हाइट कलर के कुर्ते को चुना.

हमेशा की तरह साड़ी में दिशा परमार बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सफेद रंग की साड़ी में बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी का वर्क था। हालांकि साड़ी पर सेक्विन वर्क नजर आ रहा था। जिसे Disha Parmar ने बेहद पारंपरिक अंदाज में सजाया है।
वहीं Disha Parmar ने साड़ी से मैच करने के लिए व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज को चुना। जिसका बैकलेस डिजाइन उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था। बैकलेस डिज़ाइन ( backless design ) में स्ट्रिंग पर लटका हुआ एक भारी लटकन भी था। यही इसे इतना खूबसूरत बनाता था।
https://www.youtube.com/watch?v=w1_HCfSAST4
वहीं दिशा ने रेड लिपस्टिक वाली साड़ी और स्ट्रेट हेयरस्टाइल ( hairstyle ) पहना हुआ था। जहां हैवी ईयररिंग्स सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे. दिशा ने सफेद साड़ी पहने एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में चांदनी लिखा। वहीं उनके फैंस भी उन्हें चांदनी और बेदाग खूबसूरती जैसे कमेंट्स दे रहे हैं.
हम आपको बता दें कि Disha Parmar का साड़ी लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं दिशा अक्सर साड़ी पहनकर फैंस के लिए तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
गणपति बप्पा को स्थापित करने के लिए Disha Parmar ने नीले रंग की सिल्क साड़ी में बेहद ट्रेडिशनल लुक चुना। गोल्डन लेस बॉर्डर और उस पर बने वर्क ने इसे खास बना दिया।
