Diwali Lehenga Designs : दिवाली में दिखना चाहती है खास तो इन लहंगे को करे ट्राई

Diwali Lehenga Designs : त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और लोगों में सबसे ज्यादा दीवानगी दिवाली को लेकर है। ये दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है. इस दिन ज्यादातर लोग एथनिक ड्रेस (ethnic dress) में नजर आते हैं। जहां महिलाएं लहंगा स्टाइल करना पसंद करती हैं।

Diwali Lehenga Designs : साथ ही इसके कई डिजाइन भी आपको बाजार में मिल जाएंगे। जिन्हें आप इस दिवाली पहन सकती हैं। हम आपको आर्टिकल में इन विकल्पों के बारे में बताएंगे ताकि आप खुद को लेटेस्ट ट्रेंड (latest trend) के हिसाब से स्टाइल कर सकें।
Diwali Lehenga Designs : सीक्वेंस वर्क लहंगा डिज़ाइन
इस दिवाली आप सीक्वेंस वर्क लहंगा स्टाइल (lehenga style) कर सकती हैं। यह लहंगा डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इन्हें पहनकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। आप अलग-अलग पैटर्न वाले सीक्वेंस वर्क वाले लहंगे खरीद सकती हैं।
लेकिन याद रखें कि अगर आपने ऊपरी चोली पर भारी काम करवाया है तो नीचे वाले लहंगे (lehenga) पर ज्यादा काम नहीं होना चाहिए। नहीं तो यह बहुत भारी लगेगा. चुन्नी के साथ इसे सरल रखें।
Diwali Lehenga Designs : प्रिंटेड लहंगा स्टाइल में
बाजार में आपको लहंगों के अलग-अलग डिजाइन (design) मिल जाएंगे। इन्हें पहनकर आप खूबसूरत दिख सकती हैं। इसे आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल में पहन सकती हैं।
इसके लिए आपको कॉलर नेक चोली खरीदनी होगी और हाई वेस्ट वाला लहंगा बॉटम पहनना होगा। इस लहंगे को पहनकर आप दिवाली पर स्टाइलिश (stylish) दिखेंगी।
Diwali Lehenga Designs : मिरर वर्क लहंगा
मिरर वर्क लहंगा डिजाइन भी आजकल ट्रेंड में हैं, आप इन्हें भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें टॉप ब्लाउज (top design) पर मिरर वर्क होगा। मिरर वर्क के लिए बेल्ट भी उपलब्ध हैं। लेकिन नीचे का लहंगा सिंपल होगा।
जिससे आपका पूरा लुक परफेक्ट लगेगा। इसमें आपको अलग-अलग रंग और डिजाइन पैटर्न मिलेंगे। अगर आप इस लहंगे को बाजार से खरीदेंगी तो यह लहंगा आपको 1000 से 2000 रुपए तक मिल जाएगा।
इस दिवाली आप लहंगे को अलग-अलग तरह से स्टाइल (style) कर सकती हैं और सबसे अलग दिख सकती हैं। इसमें आपको डिजाइन के साथ-साथ कलर के भी कई विकल्प मिलेंगे।