Diwali Saree Looks : दिवाली में इन साड़ी को करे ट्राई,दिखेंगी बेहद मॉर्डन

Diwali Saree Looks : साड़ी स्टाइलिंग का फैशन (fashion) कभी खत्म नहीं होता। यह सदाबहार है इसलिए यह भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है, जो देश को एक अलग पहचान देता है। साड़ियों (saree) में आपको एक नहीं बल्कि कई वैरायटी मिल जाएंगी। भले ही आजकल लोग वेस्टर्न कपड़े ज्यादा पहनने लगे हैं

Diwali Saree Looks : सीक्वेंस वर्क साड़ी
बाजार में आपको साड़ियों के अलग-अलग डिजाइन (design) मिल जाएंगे। आप इन्हें देखकर अपनी पसंदीदा साड़ी खरीद सकती हैं। अब आप सीक्वेंस वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
मौनी रॉय ने भी सीक्वेंस वर्क वाली ब्लैक साड़ी (black saree) पहनी हुई है। इस विकल्प को आप दिवाली पर भी आजमा सकते हैं. मौनी रॉय की यह साड़ी रूज कलेक्शन से है।लेकिन लड़कियां आज भी त्योहारों पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं।
Diwali Saree Looks : हैवी ड्यूटी सिल्क साड़ी
अगर आपको हैवी ड्यूटी साड़ियां (saree) पहनना पसंद है तो आप सोनाली बेंद्रा के इस साड़ी ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने फ्लोरल डिजाइन वाली सिल्क ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है।
इसके साथ उन्होंने वेलवेट ब्लाउज (blouse) पहना हुआ है. उन्होंने श्रेया माहेश्वरी को स्टाइल किया। दिवाली पर आप इस तरह की साड़ी भी खरीदकर पहन सकती हैं। यह आपको बाजार में 2000 से 3000 रुपए के बीच मिल जाएगा।
Diwali Saree Looks : लेस वर्क वाली साड़ी
इस दिवाली आप सिंपल वर्क वाली लेस साड़ी (less saree) पहन सकती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी पर लेस वर्क मिलेगा। साड़ी के निचले बॉर्डर पर ज़री का काम भी देखने को मिलता है। लेकिन इसके साथ आने वाला ब्लाउज सिंपल होगा।
जिन्हें आप कट स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन (blouse design) में बना सकती हैं। दिवाली पर ट्राई करें माधुरी दीक्षित का ये साड़ी लुक, दिखेंगी बेहद खूबसूरत। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 1000 से 2000 रुपये तक मिल जाएगी।