Dunki Teaser Drop 1 : लंबे बाल, रोमांटिक अंदाज के साथ ‘डंकी’ में शाहरुख खान आए नजर

Dunki Teaser Drop 1 : शाहरुख खान के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. शाहरुख खान ने अपने 58वें जन्मदिन (birthday) पर अपनी आने वाली फिल्म ‘डिंकी’ का टीजर रिलीज किया. 1 मिनट 48 सेकेंड के इस वीडियो को मेकर्स ने टीजर की जगह ‘ड्रॉप 1’ नाम दिया है.

Dunki Teaser Drop 1 : फैंस शाहरुख खान को ‘जवां’ और ‘पठान’ में फुल ऑन एक्शन मोड में देख चुके हैं। वहीं ‘डिंकी’ में फैंस को लंबे समय बाद उनका रोमांटिक अंदाज (romantic style) देखने को मिलेगा. इस फिल्म में वह खुलकर डांस करेंगे और कॉमेडी भी करेंगे।
Dunki Teaser Drop 1 : यहां देखें टीज़र
टीजर जारी करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे आम और वास्तविक लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने की कहानी… घर कहे जाने वाले रिश्ते में होने की कहानी!
एक दिल को छूने वाले कहानीकार की दिल को छू लेने वाली कहानी। इस यात्रा का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
Dunki Teaser Drop 1 : ऐसी है ‘डिंकी’ की कहानी
फिल्म ‘गधा’ की कहानी अवैध आप्रवासन तकनीक ‘गधा उड़ान’ पर आधारित है। इस फिल्म में राजकुमार हिरानी उन प्रवासियों की कहानी बताएंगे जो अपना जीवन सुधारने के लिए अपना देश छोड़कर विदेश जाने को मजबूर हैं।
Dunki Teaser Drop 1 : फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी
शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। ‘ड्रॉप 1’ में भी दोनों की झलक दिखाई गई है। फिल्म में दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, बोमन ईरानी, सतीश शाह और काजोल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।