Dupatta Designs : प्लेन कुर्ती के साथ करे ट्राई ये दुपट्टा डिजाइन

Dupatta Designs : कुर्तियां पहनना लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए कुछ महिलाएं रेडीमेड (women readymade) विकल्प चुनती हैं, जबकि अन्य इसे खुद कस्टमाइज करना पसंद करती हैं।
प्लेन और सिंपल कुर्तियां (simple kurtis) इन दिनों काफी चलन में हैं और महिलाएं (women) भी इस फैशन को बेहद पसंद करती नजर आती हैं।
लेकिन अगर सही तरीके से स्टाइल (style) न किया जाए तो एक प्लेन कुर्ती आपके लुक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
इसलिए आज हम आपको कुछ दुपट्टे के डिजाइन (design) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी प्लेन कुर्ती के साथ स्टाइल (style) कर सकती हैं और बेहद खूबसूरत भी लग सकती हैं।
Dupatta Designs : पोम-पोम दुपट्टा
इस तरह का दुपट्टा काफी कलरफुल लगता है। साथ ही आप इस तरह के दुपट्टे को सिंपल कुर्ती (simple kurti) के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
आप चाहें तो इस तरह के दुपट्टे को पटियाला सलवार-सूट (Patiala Salwar-Suits) के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का दुपट्टा आपको बाजार में 400 से 700 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएगा।
Dupatta Designs : नेट का दुपट्टा
इस तरह का दुपट्टा बहुत हल्का होता है। अगर आप फैंसी लुक वाले दुपट्टे को स्टाइल करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।
इस तरह का दुपट्टा आपको बाजार में करीब 200 से 700 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के दुपट्टे के साथ आप पोटली बैग को स्टाइल कर सकती हैं।
Dupatta Designs : चंदेरी दुपट्टा
अगर आप पूरे काम के साथ दुपट्टा पहनना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरह का दुपट्टा ट्राई (try) कर सकती हैं।
इस तरह का दुपट्टा आपको बाजार में 400 से 700 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो चंदेरी दुपट्टे के साथ हैवी ईयररिंग्स (heavy earrings) पहन सकती हैं।