Ear cuff earrings : अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए वियर करे ये ईयर कफ इयररिंग्स

Ear cuff earrings : हम सभी अपने लुक को आकर्षक बनाना चाहते हैं और इसके लिए हम तरह-तरह से स्टाइलिंग करते हैं। ड्रेस के बाद बारी आती है परफेक्ट ( Perfect ) और मैचिंग ज्वेलरी चुनने की। हमें खासतौर पर मैचिंग ईयररिंग्स पसंद हैं। वैसे तो आपको इंटरनेट पर कई तरह के डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन दिनों ईयर कफ इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं।
इसलिए आज हम आपको ईयर कफ ईयररिंग्स के कुछ स्टाइलिश (Stylish ) और यूनिक डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आपके लुक को और भी आकर्षक बना देंगे। हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास टिप्स भी बताएंगे.
Ear cuff earrings : झुमका स्टाइल इयररिंग्स
इस तरह के ईयररिंग्स कानों को ढककर हेवी लुक देने में मदद करते हैं। ऐसे ही ईयररिंग्स (Earrings )आपको 150 से 350 रुपए के आसपास आसानी से मिल जाएंगे। आपको बता दें कि आप इसे हैवी साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Ear cuff earrings : बैक इयर डिजाइन इयररिंग्स
इस तरह के बैक डिजाइन ईयररिंग्स को आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल ( traditional ) आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको ऐसे ही इयररिंग्स लगभग 100 से 200 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।
Ear cuff earrings : पत्ती डिजाइन इयर कफ इयररिंग्स
आजकल इस तरह के डबल डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। आपको बता दें कि इस तरह के ईयररिंग्स को आप प्लेन साड़ी या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। बाजार में आपको ऐसे ही इयररिंग्स (Earrings ) करीब 200 से 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
Ear cuff earrings : कुन्दन डिज़ाइन की बालियाँ
कुंदन का काम बेहद क्लासी लग रहा है. आपको बता दें कि इसमें आपको कई तरह के डिजाइन ( Design ) और कलर आसानी से मिल जाएंगे। बाजार में आपको ऐसे ही ईयररिंग्स करीब 200 से 500 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे।
