Earrings Designs : अगर आपके कान के छेद बड़े है तो ये टिप्स की मदद से पहनें इयररिंग्स

Earrings Designs : हर लड़की को सजना-संवरना पसंद होता है। इसके लिए वह नए कपड़े, गहने और मेकअप (Makeup) भी खरीदती हैं ताकि वह जहां भी जाएं खूबसूरत दिखें। ऐसे में वह ज्वैलरी (jewellery)के कई ऑप्शन भी ट्राई करती हैं। लेकिन कई बार किसी समस्या के कारण वह इन्हें पहन नहीं पाते।
खासतौर पर इयररिंग्स की बात करें तो मार्केट में कई अच्छे इयररिंग्स (nice earrings) मौजूद हैं लेकिन जब मैं उन्हें पहनना चाहती हूं तो नहीं पहन पाती क्योंकि मेरे कानों में बड़े-बड़े छेद हो गए हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है तो आप इन टिप्स को अपना सकते हैं। इससे कानों को दर्द नहीं होगा और आप आसानी से ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
Earrings Designs : बालियों को सुरक्षित करने के लिए सर्जिकल टेप का उपयोग करें
अगर आप पियर्सिंग बढ़ने के कारण ईयररिंग्स नहीं पहन पाती हैं तो ये टिप्स जरूर आजमाएं। इससे आपके कान झुकेंगे नहीं और उनमें दर्द भी नहीं होगा. इसके लिए कान पर सर्जिकल (surgical) टेप का इस्तेमाल करना चाहिए। यह टेप आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इसे कान के छेद में लगाएं और फिर बालियां पहन लें। यह आपके कानों को सुरक्षित रखेगा। इन टिप्स से आप इन इयररिंग्स को कहीं भी पहन सकती हैं।
Earrings Designs : हल्के झुमके पहनें
कान के छेद बड़े होने के कारण कभी-कभी बालियां पहनने से काफी दर्द होता है। इस समस्या से बचने के लिए हैवी ईयररिंग्स की जगह हल्के ईयररिंग्स पहनें। इसमें आपको ईयररिंग्स (earrings) के कई ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ आप स्टड ईयररिंग्स, स्मॉल ड्रॉप ईयररिंग्स और हूप्स भी पहन सकती हैं। इससे आपके कानों को कोई नुकसान नहीं होगा और आप इसे आसानी से पहन सकते हैं।
Earrings Designs : चेन के साथ झुमके पहनें
अगर आपको ईयररिंग्स पहनने में दर्द महसूस होता है तो आप उनमें चेन लगाकर स्टाइल कर सकती हैं। आप इस तरह हैवी ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं। क्योंकि इसमें आपको सपोर्ट के लिए एक चेन मिलती है. ताकि आपके कान न झुकें.
Earrings Designs : इनमें काफी आराम मिलेगा. उन्हें आज़माएं. शादियों में भी इस तरह के ईयररिंग्स काफी क्लासी लगते हैं। आप इन्हें भी आज़मा सकते हैं. ये चेन बाजार में अलग से भी उपलब्ध (Available) हैं। जिसे आप 100 से 200 रुपये में खरीद सकते हैं.
