Earring Designs : झुमके के ये डिज़ाइन 100 रुपए से कम में उपलब्ध है

Earring Designs : त्योहारों का मौसम हो या कोई और अवसर, डिजाइनर झुमके (designer earrings) पहनने से आपका पूरा लुक (look) बदल सकता है। अगर आप भी इस बात को मानते हैं
तो साफ है कि बाजार (market) से गुजरते वक्त आपकी नजर हमेशा नए-नए स्टाइल (new style) और ट्रेंड वाले ईयररिंग्स पर रहेगी।
आज हम आपको कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी (stylish and trendy) झुमके दिखाएंगे, जिन्हें पहनकर आप परफेक्ट एथनिक लुक पा सकती हैं।
Earring Designs : पंख बालियां
आजकल बाजार में फेदर ईयररिंग्स का चलन है। इस तरह के झुमके में रंगीन पंख होते हैं। इस तरह के ईयरिंग्स को आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट (outfit) के साथ पहन सकती हैं।
Earring Designs : पर्ल वर्क इयररिंग्स
अगर आप लहंगे या साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक (traditional look) वाले ईयररिंग्स ढूंढ रही हैं तो इस तरह के ईयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। जब आप इन्हें अपने कानों पर लगाएंगे
तो लोगों की नजरें आप पर से नहीं हटेंगी क्योंकि ये बेहद खूबसूरत दिखती हैं। आप इस तरह के हैवी ईयररिंग्स के साथ प्लेन लुकिंग ज्वैलरी सेट (Plain Looking Jewelery Set) पहन सकती हैं।
Earring Designs : एड़ी काम बालियां
बाजार में आपको एडी ज्वैलरी (jewellery) मिल जाएगी। AD का मतलब अमेरिकन डायमंड है, जो असली हीरे से काफी सस्ता है, इसलिए अगर आपको हीरे के गहने पसंद हैं,
तो आप सिर्फ झुमके के लिए जा सकते हैं। इयररिंग्स (earrings) के मामले में भी आपको छोटा और लाइट वेट डिजाइन चुनना होगा,
तभी आप इसे 100 रुपये तक खरीद सकते हैं। हालांकि बाजार में एडी के झुमके 250 रुपये से लेकर 500 रुपये और इससे भी ज्यादा कीमत में आते हैं।
Earring Designs : डिजाइनर चेन कान की बाली
चेन इयररिंग्स इन दिनों फैशन में हैं और इनकी कई वैरायटी आपको मार्केट (market) में मिल जाएंगी। ऐसे में आप इस तरह के झुमके 50 से 100 रुपए में खरीद सकते हैं।
Earring Designs : चाँद झुमकी
आपने चांद के झुमके सुने और देखे होंगे, लेकिन बाजार में चांद के झुमके भी मिलते हैं और ये देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं।
आप इन्हें सलवार सूट और साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। मार्केट में इस डिजाइन (design) के झुमके आपको 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक मिल जाएंगे।
