देश
तूफान टकराने से पहले आया भूकंप

अहमदाबाद – ताउते तूफान आज रात गुजरात से टकरा सकता है। इस बीच गुजरात के अमरेली के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर आॅफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई है। हालांकि भूकंप में किसी जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है। इसके अलावा गुजरात के राजकोट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही। इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने की है। इस भूकंप से जानमाल की और किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। इसी बीच तूफान ताउते को लेकर गुजरात के समुद्री तटीय इलाकों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफान की वजह से आज और कल गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।