मनोरंजन

Easy Hairstyle : करवा चौथ पर बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल,दिखेंगी बेहद खास

Easy Hairstyle : करवा चौथ का त्योहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं (women) अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। खुद भी तैयारी करते हैं, तैयारी भी करते हैं और पूजा भी करते हैं.

Easy Hairstyle : यह एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार (makeup) करके दुल्हन की तरह सजती हैं। हर महिला अलग दिखना चाहती है. इसके लिए वह तरह-तरह के हेयरस्टाइल ट्राई करती हैं। इस करवा चौथ पर सूट के साथ ट्राई करें ये हेयरस्टाइल्स. इसमें आप और भी खूबसूरत लगेंगी.

Latest Hair Style : पुरानी हेयर स्टाइल से हो चुके हैं बोर, तो ट्राई करें ये  लेटेस्ट हेयर स्टाइल - Aavaz

Easy Hairstyle : चोटी वाली हेयर स्टाइल

अक्सर महिलाएं (women) अपने बाल खुले रखना पसंद करती हैं। लेकिन अगर शादी के बाद यह आपका पहला करवा चौथ है तो आप इस तस्वीर में दिखाए गए ब्रेडेड हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाना बहुत आसान है और देखने में भी खूबसूरत है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को अच्छे से कंघी करनी होगी। फिर आपको उनमें रोटी बनानी है,

जितने लंबे बाल उतनी अच्छी रोटी। जब आधे बाल तौल लिए जाएं तो उसमें परांदा जोड़ना होता है और उसके साथ चोटी पूरी करनी होती है। फिर इसे रबर बैंड की सहायता से नीचे से सेट (set) करना होगा। इसमें आप हैवी पोल्ट्री भी खरीद सकते हैं, नहीं तो लाइट वेट चिकन भी अच्छा रहेगा.

Karwa Chauth Special Hair Style || Long Hair Style || Bun Hair Style for  Diwali || sweet shanu - YouTube

 

Easy Hairstyle : साइड पफ हेयरस्टाइल

ऐसी कई लड़कियां होती हैं जिन्हें अपने बालों में उछाल पसंद होता है। अगर आपको भी अपने बालों को जूड़े में स्टाइल (style) करना पसंद है तो आप इस हेयरस्टाइल को सूट के साथ पहन सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों में बीच का हिस्सा बनाएं। अब बालों को एक तरफ से अलग कर लें और रोल करके पफ बना लें और पिन की मदद से सेट कर लें। इसी तरह दूसरी तरफ भी रोल करके पफ बनाएं और पिन से सेट कर लें. बचे हुए बालों को कर्ल कर लें. अब आप चाहें तो माथे पर सिन्दूर भी लगा सकती हैं,

Karva Chauth Special: ड्रेस के हिसाब से चूज करें हेयर स्टाइल - karva chauth  special choose hair style according to the dress-mobile

Easy Hairstyle : ब्रैड बन हेयरस्टाइल

Easy Hairstyle : कई बार ऐसा होता है कि जब हम हेयरस्टाइल बनाते हैं तो ज्यादातर समय ओपन हेयरस्टाइल (open hairstyle) या बन बनाते हैं। इस बार भी अगर आप बन बनाने की सोच रही हैं तो इसमें थोड़ा ट्विस्ट डाल सकती हैं।

Also Read –  Bridal Mehndi Design : मेहंदी की ये खूबसूरत डिज़ाइन ब्राइडल के हाथो पर खूब जचेगी

Also Read – MP में 30 हजार रुपए वेतन पाने वाली महिला संब इंजीनियर निकली करोड़ों बेनामी संपत्ति मालिक

हुड़दंग न्यूज

हुड़दंग न्यूज (दबंग शहर की दबंग खबरें)संवाददाता की आवश्यकता है-संपर्क कीजिये-  hurdangnews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button