सिंगरौली में भी मनाई जाएगी ईद(EID), पुलिस ने की शांति समिति की बैठक

सिंगरौली जिले में भी इस बार हर्षो उल्लाश के साथ ईद EID मनाइ जाएगी, वही दूसरी ओर पुलिस आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक भी सिंगरौली पुलिस सभी थानों में कर रही है, आज आगामी त्यौहार EID को देखते हुए बरगवां थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, आपको बता दे की मई माह में ईद मनाया जायेगा।
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना परिसर में निरीक्षक आर पी सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार शाम आगामी पड़ने वाले त्यौहार ईद EID पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में हिन्दू-मुस्लिम दोनों वर्ग के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। जहाँ निरीक्षक द्वारा दोनों समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईद पर्व को मिलजुलकर भाईचारा एवं प्रेम से मनाएं।
साथ ही उन्होंने कहा अमन चैन को कायम रखना और आमजन को सुरक्षा प्रदान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अफवाह फैलाने व माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शासन के निर्देश का पालन करना सभी का कर्तव्य है। अतः चांद दिखने के के अगले दिन सुबह 8 बजे से मस्जिद में सभी मुस्लिम भाई ईद EID की नमाज अदा करेंगे। इस दौरान किसी भी जलसे एवं जुलूस की इजाजत नहीं रहेगी।

https://www.youtube.com/results?search_query=EID+
Also Read – IAS Tina Dabi ने की सगाई, इस अधिकारी से जल्द रचाएंगी शादी
Also Read – 13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ सिर्फ रु 15000, विक्रेता विवरण देखें
Read More : UP Election: अखिलेश यादव ने किए बड़े वादे
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।