भोपाल- आठ उड़ानें रद्द, सन्नाटे में डूबा राजा भोज एयरपोर्ट

जहां शुक्रवार को 6 उड़ाने रद्द रहीं, वहीं शनिवार को तो स्थिति और भी खराब हो गई जब एक साथ 15 में से 8 उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया गया। वैसे लाइट के दोनों फेर मिलाकर आठ उड़ाने हुई। इसमें भोपाल मुबई भोपाल एवं दिल्ली, भोपाल दिल्ली सुबह की उड़ान जिसमें दिल्ली की दो लाइट शामिल के अलावा प्रयागराज एवं आगरा एवं हैदराबाद, अहमदाबाद की उड़ान शामिल है जो भोपाल आकर वापस इन्हीं शहरों को जाती है को 21 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। ये सभी उड़ानें इंडिगो की हैं। जबकि एयर इंडिया ने अभी तक एक भी फ्लाइट कैंसिल नहीं की है। अगर यही स्थिति रही तो एयर इंडिया भी दिल्ली एवं मुबई के लिए अपनी उड़ानों पर विराम लगा सकता है। क्योंकि उसे भी बहुत ही कम संख्या में यात्री मिल रहे हैं। अगर बात की जाए केवल शुक्रवार की तो एयर इंडिया की रात साढ़े आठ बजे जो उड़ान मुबई रवाना हुई उसमें केवल 23 यात्री ही सवार हुए जबकि आए 48 यात्री। जबकि एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान जो सुबह 10.30 बजे रवाना होती है, 25 यात्री ही भोपाल से सवार हुए। अगर स्थिति यही रही तो राजा भोज विमान तल पूरी तरह से सन्नाटे में डूब जाएगा। यहां बता दें कि दिल्ली एवं मुबई के अलावा इस बार अहमदाबाद, प्रयागराज, आगरा में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है इस कारण इन शहरों के लिए इंडिगो ने हालांकि 72 सीटर एटीआर संचालित किया था, उसमें भी बीते चार दिनो से तो कभी 2 तो कभी 3 अथवा 10 या फिर 11 यात्रियों से संतोष करना पड़ रहा था ऐसे में उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था, यही कारण है कि लाइट को रद्द करना ही बेहतर समझा गया।