Rangoli Designs Rangoli : श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर शहर गांव-गांव में तैयारी शुरू हो गई है । ऐसे शुभ मौके पर हर आम व्यक्ति से लेकर खास व्यक्ति तक घर में रंगोली बनाता हैं
और अपने पूरे घर को रंगोलियो एवं कलरफुल लाइट से सजाता है आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह रंगोली से आप सुंदर डिजाइन और खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं।
जन्माष्टमी के अवसर पर हर व्यक्ति अपने घर और आंगन को खूबसूरत और सुंदरता से सजाता है । जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के सुंदर मुख वाली अगर आप रंगोली बनाना चाहती हैं तो यह बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक लगेगा ।
Rangoli Designs Rangoli : मटकी डिजाइन की रंगोलिया
इसके अलावा रंगोली में मटकी डिजाइन वाली रंगोली भी बेहद ही खूबसूरत पसंद की जाती है। इस तरह की रंगोली के डिजाइन घर को और भी खूबसूरत सजा देता है । त्योहारों में रंगोली के बिना मजा फीका माना जाता है ।
हांडी वाली रंगोलिया
वहीं दही हांडी वाली रंगोली की बात करें तो दही हांडी वाली रंगोली भी आपके घर की शोभा बढ़ाती है। ऐसी रंगोली देखने में एवं दिखाने में बेहद सुंदर लगती है अगर आप रंगोली सिंपल डिजाइन में बनाना चाहती हैं तो रंगोली बनाकर नीचे जय श्री कृष्णा भी लिखें अगर दही हांडी बना दे तो और भी रंगोली आपकी सुंदर हो जाएगी।
श्री कृष्ण नाम की रंगोली
बीच में श्री कृष्ण जी का नाम लिखना बिल्कुल ना भूले, क्योंकि कृष्णा लिखने से आपकी रंगोली बेहद खूबसूरत और आकर्षक दिखेगी। हालांकि फ्लोरल रंगोली का ट्रेड भी मौजूदा वक्त में काफी चल रहा है अगर आप रंग और फूल दोनों का इस्तेमाल करके रंगोली बनाती है तो यह कांबिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
फूलो वाली वाली रांगोली
अगर मार्केट में फूलों की बात करें तो मौजूदा वक्त में गेंदे की फूल की डिमांड काफी है, फूल से बनी रंगोली लड्डू गोपाल को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है हालांकि कान्हा जी भी खुश हो जाएंगे लड्डू गोपाल के प्यारे मुख को आप रंगों से सजाएंगे तो आपका घर और आंगन खूबसूरत दिखने लगेगा।
दही हांडी की रंगोली
हम अगर इस रंगोली की तोड़ की बात करें तो इस रंगोली का कोई भी तोड़ नहीं है हालांकि आप रंगोली में मोर पंख और दही की हांडी बनाती है तो बेहद खूबसूरत लगेंगे, अगर हम बड़े शहरों की बात करें तो जन्माष्टमी के अवसर पर शहर बेहद ही खूबसूरत सजाए जाते हैं जिसके कारण घर के अलावा शहरों में भी रौनक आ जाती है।