Rewa Video : डिप्टी CM के शहर REWA में मास्टर की ऐसी करतूत.. नशे में धूत होकर स्कूल में किया ये काम

By: इमरत कुमार

On: Saturday, July 6, 2024 2:15 PM

Rewa Video : डिप्टी CM के शहर REWA में मास्टर की ऐसी करतूत.. नशे में धूत होकर स्कूल में किया ये काम
Google News
Follow Us

Rewa Video :  इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार स्कूलों में टीचर्स के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. कभी कोई शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचता है तो कभी स्कूल को ही अड्डा बना देता है। ताजा मामला डिप्टी सीएम के शहर रीवा से सामने आया है, जहां शिक्षा विभाग का ऐसा हाल देखने को मिला. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Rewa Video :  यह वीडियो शासकीय प्राथमिक शाला बोदाबाग का बताया जा रहा है। इसमें एक टीचर पूरी तरह नशे में नजर आ रहे हैं. उसे किसी बात का होश नहीं था. वह सभी बच्चों के पीछे-पीछे कक्षा से बाहर चला गया और उसे एक स्टूल पर अर्धनग्न अवस्था में आराम से लेटे हुए देखा गया। शिक्षक का नाम रमाकांत वर्मा बताया जा रहा है. वह स्कूल के मुख्य शिक्षक भी हैं। इनकी हरकतों से न केवल छात्र बल्कि यहां तैनात महिला शिक्षक भी परेशान हैं।

Rewa Video : सूत्रों के मुताबिक हेडमास्टर रोज सुबह स्कूल पहुंचते हैं और स्कूल में ही शराब पीते हैं. छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल दिया जाता है. इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक अभिभावक वीडियो बना रहे हैं. छात्र खुलेआम हेडमास्टर की पोल खोल रहे हैं. उन्होंने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे एक दिन भी नहीं पढ़ाते हैं. हेडमास्टर की इस हरकत से पूरा शिक्षा विभाग बदनाम हो गया है.

For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment