कक्षाएं शुरू होने के बाद भी साइकिल वितरण को लेकर नहीं आई गाइड लाइन

मध्यप्रदेश शासन और माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्कूली छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने और उन्हें स्कूल तक पहुंचने के लिए प्रति वर्ष साइकिल वितरित की जाती थी। कक्षा 6वीं और 9वीं के छात्र-छात्राओं को साइकिल बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। दुर्भाग्य से शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पढ़ाई-लिखाई कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते नहीं हो पाई। एक साल तक स्कूल के दरवाजे ही बंद रहे तो सरकार ने साइकिल बांटना लाजिमी नहीं समझा। जाहिर है कि छात्रों को साइकिल इसीलिए बांटी जाती थी कि वह उसका इस्तेमाल करके स्कूल पहुंच सकें। स्कूलें खुली नहीं छात्र स्कूल गए नहीं तो साइकिल वितरण भी नहीं किया गया। मगर वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 9वीं की कक्षएं प्रारंभ हो गई हैं मगर साइकिल वितरण को लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई। गौर करने वाली बात यह है कि सप्ताह में 6 के 6 दिन स्कूलें संचालित हो रही हैं जिसमें दो दिन 11वीं, दो दिन 12वीं और एक-एक कक्षा 9 और 10 की क्लासेस संचालित हो रही हैं। बहुतायत छात्र-छात्राएं जिनके पास साइकिल नहीं हैं वह स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। साइकिल वितरण का कार्यक्रम इसीलिए शुरू किया गया था क्योंकि हर गांव में प्राथमिक स्कूल तो है मगर माध्यमिक और हायर सेकेण्ड्री स्कूल नहीं है तो प्राथमिक से माध्यमिक पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को और माध्यमिक से हाईस्कूल में पास होने वाले विद्यार्थियों को साइकिल बांटी जाती थी ताकि वह अपने गांव से साइकिल के जरिए स्कूल पहुंच पाएं। प्रति वर्ष शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही साइकिल बांट दी जाती थी मगर यहां सत्र शुरू हो चुका है और साइकिल वितरण को लेकर कोई दिशा निर्देश क्षेत्रीय कार्यालय तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शासन इस योजना पर पूर्ण विराम लगाने की तैयारी कर रहा है।