गर्लफेंड आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री से पुलिस ने की पूछताछ

भोपाल। धार जिले के गंधवानी से कांग्रेस के विधायक पूर्व वनमंत्री उमंग सिंघार की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, रविवार को शाहपुरा स्थित बंगले पर उनकी गर्लफ्रेंड 39 साल की सोनिया भारद्वाज ने खुदकुशी कर ली थी। पूर्व भाजपा विधायक रंजना बघेल ने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नेत्री रंजना बघेल का कहना है कि, ”कोई महिला किसी के बेडरूम में जाकर आत्महत्या करे और सुसाइड नोट में लिखे की आपका गुस्सा सहन नहीं कर सकती। यह केवल एक पत्नी ही कह सकती है। यह जाहिर है कि उस महिला के साथ अत्याचार किया गया है, उसका शोषण किया गया। वह जाना चाह रही होगी परंतु उस पर दबाव बनाया गया होगा।”साथ ही उन्होंने कहा कि उमंग सिंघार की पहले से ही 2 पत्नियां हैं। आरोप लगाते हुए रंजना बघेल ने कहा कि पहले भी कई महिलाओं का शोषण किया गया है। जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर, सोमवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन सोनिया का शव कोलार सनखेड़ी विश्राम घाट ले आए।