मध्यप्रदेश
सिंगरौली जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग व R.P.F. द्वारा संयुक्त कार्यवाही

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध शासन निर्देशों के अनुक्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर सिंगरौली श्री अरूण परमार के आदेशानुसार एवम जिला आबकारी अधिकारी सिंगरौली श्री खेमराज शयाम के मार्गदर्शन में , आबकारी विभाग व आर.पी.एफ. की संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमे आबकारी उप निरीक्षक ,सुश्री नीलिमा मार्को व आर.पी. एफ. उप निरीक्षक सुनील त्रिपाठी, के निर्देशन में दिनांक 16.11.23को कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में वृत्त देवसर में बरगवा रेलवे स्टेशन में मेमो ट्रेन में लावारिश शराब 20 लीटर हाथभट्टी शराब व 10पाव देशी प्लेन शराब जब्त किया, व बड़ोखर में फूलमती जायसवाल के यहां 05लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) ,के तहत कुल 02प्रकरण कायम किये ।जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4100रू.है।
कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक , रामनरेश साहू ,,आलोक चौहान ,संध्या मेहरा व आर.पी. एफ. आरक्षक आर. के.रैकवार,ब्रजेश कुमार बियार का योगदान रहा।