पटाखे बनाते समय विस्फोट से उड़ी घर की छत, तीन महिलाओं की मौत

हरदा । पटाखों के अवैध निर्माण के दौरान हरदा के मगरधा रोड पर सोमवार को धमाका हो गया। धमाका इतना भयंकर था कि मकान की छत उड़ गई और पूरे मकान में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवती सहित दो बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान विमलाबाई (60), शांताबाई (80) और पप्पी बेलदार (16) के रूप में की गई है। ये सभी लोग बिना अनुमति पटाखों का निर्माण कर रहे थे। मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियो ने मृतकों के शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। एडीएम ने कहा की पूछताछ में पता चला है कि मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाने से 300 मीटर दूर हादसा हरदा के मगरधा रोड पर जहां हादसा हुआ है, वहां से सिविल लाइन थाने की दूरी महज 300 मीटर है। थाने के इतने करीब में अवैध पटाखे बनना काम चलता रहा और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। हरदा जिले में पिछले वर्ष भी सिराली थाना क्षेत्र में पटाखों का निर्माण किया जा रहा था।