Eyeliner Tips : आप भी लगाएं ऐसे आईलाइनर दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Eyeliner Tips : जब से सोशल मीडिया पर रील ट्रेंड शुरू हुआ है तब से हर कोई अपने मेकअप वीडियो शेयर करते नजर आ रहे हैं. हम भी उनके वीडियो देखकर अच्छा मेकअप ( Makeup ) करने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज भी कई लड़कियां ऐसी हैं
जिन्हें परफेक्ट लाइनर लगाने में दिक्कत होती है। खासतौर ( Especially ) पर पलकों पर शिमर आईलाइनर लगाएं। इस तरह का लाइनर पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है।
लेकिन इन्हें लागू करने के लिए आपको सही टिप्स और ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए। ऐसे में आप मेकअप एक्सपर्ट ( expert ) पारुल गर्ग के इस वीडियो को देखकर आईलाइनर लगाने का तरीका सीख सकती हैं। इसमें उन्होंने स्टेप बाय स्टेप लाइनर लगाना सिखाया। जिन्हें आप ट्राई करके अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।
Eyeliner Tips : शिमर आईलाइनर लगाने के
इसके लिए सबसे पहले आंखों की पलकों पर कंसीलर लगाएं।
फिर ढीले पाउडर ( powder ) से सेट करें।
अब अपनी पलकों पर गहरा शेड लगाएं।
अच्छे से गूंथ लीजिये.
Eyeliner Tips : शिमर आई लाइनर लगाने के
डार्क शेड को स्मज करें और पीछे डार्क ब्लैक शेड लगाएं।
इसके बाद बीच में कंसीलर ( concealer ) लगाएं।
फिर सामने की ओर गुलाबी रंग का गहरा शेड लगाएं।
अब पलकों पर विंग शिमर आईलाइनर लगाएं।
ऊपरी आंख पर लगे रंग को आंख के निचले हिस्से पर लगाएं।
मस्कारा से अपने लुक को कंप्लीट करें।
Eyeliner Tips : इस शिमर आई लाइनर कलर का इस्तेमाल करें
इसके लिए आप सिल्वर कलर के शिमर आई लाइनर का इस्तेमाल ( use ) कर सकती हैं।
इसमें आपको गोल्डन कलर भी मिलेगा.
आप चाहें तो आंखों पर ब्रॉन्ज कलर भी लगा सकती हैं।
यहां आपको मल्टी-कलर्ड शिमर आईलाइनर पैलेट मिलेगा।
Eyeliner Tips : इन तरीकों से लगाया जा सकता है आईलाइनर
Eyeliner Tips : आप किसी पार्टी में विंग्ड आईलाइनर ट्राई कर सकती हैं।
आप डबल आई लाइनर से अपनी आंखों को परफेक्ट ( Perfect ) बना सकती हैं।
आप फ्लोटिंग आईलाइनर भी ट्राई कर सकती हैं।
