भोपाल
तबादले के लिए विधायकों की फर्जी नोटशीट, क्राइम ब्रांच ने सरगना रामप्रसाद सहित पांच आरोपी किए गिरफ्तार

भोपाल। सांसदों और विधायक की फर्जी नोटशीट तैयार कर तबादले कराने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजने वाले शातिर गिरोह के पांच सदस्यों को बुधवार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के यहां चपरासी रह चुका है तो दूसरा सिलवानी (रायसेन) से विधायक रामपाल सिंह का कुक था। ये दोनों मिलकर दो कम्प्यूटर आॅपरेटर से लेटर टाइप कराते थे।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में दो संदेहियों के नाम सामने आए। इनमें सुनहरी बाग जवाहर चौक भोपाल निवासी रामप्रसाद राही गिरोह का सरगना निकला। वह पूर्व में विधायक रामपाल सिंह के भोपाल स्थित बंगले पर रसोइया था। इसमें लखनलाल धाकड़, रामागोपाल पाराशर, रामकृष्ण राजपूत, दशरथ राजपूत भी इस फर्जीवाड़े में शामिल था जिन्हें गिरफ्तार किया।