नकली रॉयल स्टैग ने ली पांच की जान

इंदौर- खंडवा, खरगोन और मंदसौर में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बीच पता चला कि इंदौर में भी जहरीली शराब से मौतें हुईं। पूर्व में इस बात की आशंका जताई गई कि कुछ लोगों की शराब में जहर मिलाया गया था वहीं उनकी मौत का कारण बना लेकिन अब पुलिस ने पुष्टि कर दी है कि पांच युवकों की मौत नकली रायल स्टेग ब्रांड की शराब पीने से हुई है। इंदौर में पांच युवकों की मौत पैराडाइज और सपना बार में नकली रॉयल स्टैग शराब पीने से हुई थी।
इसका खुलासा एसपी महेश चंद्र जैन ने किया है। उन्होंने कहा कि दोनों बार संचालकों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लाइसेंसी दुकानों के अलावा बाहर से भी सस्ती के चकर में शराब खरीदी गई थी। इसे स्थानीय स्तर पर तैयार करके रॉयल स्टैग के नाम से मार्केट में बेचा गया है। इसी तरह की शराब पीने से ये मौतें हुई हैं। सभी पांच मौतें नकली रायल स्टेग पीने के बाद हुई हैं। पीएम के बाद इनका विसरा भी जांच के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा कि शराब कितनी जहरीली थी। इस तरह सभी मृतकों और उपचाररत मदिरापान करने वाले युवकों ने सस्ते दाम में शराब खरीदने के लालच में आकर अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाला है।
सस्ती शराब जानलेवा, तुरंत सूचना दें
एसपी महेशचंद जैन ने अपील की है कि जिस किसी बार संचालक और दूसरे लोगों ने सस्ते के चकर में शराब खरीदी है तो उसका उपयोग न करें। शराब जानलेवा हो सकती है। इस तरह की शराब का स्टाक किसी के पास हो तो वह इसकी सूचना पुलिस को दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 24 से 27 जुलाई के बीच शहर के पैराडाइज और सपना बार में शराब पीने के बाद पांच युवकों की मौत हुई है। इनमें से तीन पुराने दोस्तों ने पैराडाइज में 23 जुलाई को पार्टी की थी। शॉर्ट पीएम में इनके शरीर में जहर मिला है। मरीमाता के सपना बार में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत हो गई तीसरे की हालत गंभीर है।

शराब पीने के बाद एक और युवक की मौत
गांधी नगर इलाके में शराब पीने के बाद एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक का नाम विशंभरसिंह बताया गया है। जाम नगर के रहने वाले इस युवक के बारे में परिजनों का कहना है कि वह जड़ी बूटी का काम करने इंदौर आया हुआ था। उसने गधा टेकरी से देशी शराब खरीदी थी। उसने शराब पी और उसकी हालत बिगडऩे लगी और उसकी मौत हो गई।